मां और पत्नी को लेने जा रहे बेटे की रास्ते में हो गयी मौत

एक युवक अपनी मां और पत्नी को लेने के लिए एयरपोर्ट जा रहा था कि रास्ते में मौत से मुलाकात हो गई और वह उसे आपने साथ ले गई। घटना पंजाब के जालंधर की है। मृतक विदेश से आ रही मां और पत्नी को लेने के लिए लुधियाना से अमृतसर कार से जा रहा था, लेकिन जालंधर के पास हादसा हो गया।
 मां और पत्नी को लेने जा रहे बेटे की रास्ते में हो गयी मौत
जानकारी के मुताबिक, लुधियाना के जे ब्लॉक भाई रणधीर सिंह नगर में रहने वाले जगदीप सिंह की हादसे में मौत में हो गई। 32 साल के जगदीप की चार साल पहले शादी हुई थी। वह जेई पद पर तैनात था। बताया जा रहा है कि जगदीप मंगलवार की रात 2 बजे के आसपास लुधियाना से अमृतसर एयरपोर्ट के लिए निकला था। तभी जालंधर-अमृतसर वायपास के पास गांव लिदड़ा में उसकी कार एक ट्रक के पीछे जाकर टकरा गई।

अभी-अभी: हुआ बड़ा आत्मघाती हमला, चरों तरफ बिछ गईं लाशें ही लाशें

जगदीप का बड़ा भाई इंग्लैंड में रहता है, उसकी मां बलविंदर कौर और पत्नी हरजोत कौर इंग्लैंड गए हुए थे। जो वापस लौट रहे थे, जिन्हें लेने के लिए जगदीप एयरपोर्ट के लिए निकला था। लेकिन यह हादसा हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और उसे हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button