महेंद्र सिंह धोनी का मुरीद हुआ ये विदेशी खिलाड़ी, उनके साथ खेलना सौभाग्य की बात

साउथ अफ्रीका के पूर्व लेग-स्पिनर इमरान ताहिर ने चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है. ताहिर ने धोनी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बताया है. ताहिर आईपीएल में पिछले तीन सीजन से धोनी की कप्तानी में सीएसके के लिए खेल रहे हैं. वह आगे भी धोनी की कप्तानी में सीएएसके के लिए खेलना चाहते हैं.

इमरान ताहिर ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘धोनी के साथ खेलना हमेशा मेरे लिए खुशी की बात होती है. मैं पिछले तीन साल से उनके साथ खेल रहा हूं. मेरे लिए वह महान इंसान हैं. वह हर किसी को समझते और सम्मान देते हैं. उन्हें खेल की बखूबी समझ है, वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं. धोनी को पता रहता है कि मैदान पर फील्डर कहां खड़े करने हैं. हमें सिर्फ आकर गेंदबाजी करनी रहती है. आप बतौर क्रिकेटर उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं. मैं अपनी टीम में हमेशा उन्हें रखूंगा. मैं चाहता हूं कि निकट भविष्य में भी सीएसके के लिए खेलता रहूं.’

2020 के आईपीएल में सीएसके लीग मैचों के दौरान ही आईपीएल से बाहर हो गई थी लेकिन ताहिर को लगता है कि 2021 में सीएसएके अपना भाग्य पलटेगी और एकबार फिर जीत दर्ज करेगी. ताहिर ने आगे कहा, ‘ आईपीएल के पिछले सीजन में हम निराश थे क्योंकि हम जीत नहीं पा रहे थे. लेकिन जीतना हमेशा संभव नहीं है. मेरा मानना है कि टीम का कल्चर बहुत महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि, आईपीएल के नये सीजन में हमें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. हम कड़ी मेहनत करने जा रहे हैं और बेहतर रणनीति के साथ उतरेंगे. आशा है,  हम सीएसके लिए इस साल बेहतर करेंगे. हमलोग टीम के लिए 500 प्रतिशत देंगे.’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button