महिला वर्ल्ड कप चैंपियन को पुरुषों से ज्यादा मिलेगी प्राइज मनी

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 जिसका आयोजन भारत में होगा की प्राइज मनी में आईसीसी ने पिछली बार से 4 गुना बढ़ोत्तरी की है। खिताब जीतने वाली टीम को लगभग 39.5 करोड़ रुपये मिलेंगे जबकि उपविजेता को 19.7 करोड़ रुपये मिलेंगे। कुल प्राइज मनी 122 करोड़ रुपये है जो महिला क्रिकेट के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन 30 सितंबर से भारतीय सरजमीं पर होना है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 2 नवंबर को खेला जाएगा। भारत के चार और श्रीलंका के एक शहर में ये टूर्नामेंट का आयोजन होना है। पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी, इसलिए वह अपने मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेलेगी।

ऐसा 12 साल में पहली बार होने जा रहा है, जब महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करेगा। इस बीच आईसीसी ने महिला वर्ल्ड कप 2025 की प्राइज मनी का एलान किया है, जिसमें पिछली बार की तुलना में 4 गुना बढ़ोत्तरी की गई है। आइए जानते हैं ये खिताब जीतने वाली टीम को कितने करोड़ रुपये मिलेंगे?

Women’s World Cup विजेता को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये?
ICC ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए प्राइज मनी का एलान किया। पूरे टूर्नामेंट के लिए कुल प्राइज मनी $13.88 मिलियन डॉलर (यानी 122 करोड़ रुपये लगभग) हैं, जो कि 2022 के पिछले संस्करण से तकरीबन 297 प्रतिशत ज्यादा है।

कुल पुरस्कार राशि ने भारत में दो साल पहले हुए आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप को पीछे छोड़ दिया है, जिसकी कुल पुरस्कार राशि 10 मिलियन डॉलर थी। ये आईसीसी की एक स्ट्रैटेजी है, जो महिला क्रिकेट के ग्रौथ के लिए हैं।

महिला विश्व कप की विजेता टीम की राशि में 239% की वृद्धि की गई है और विजेता बनने वाली टीम को अब $4.48 मिलियन (लगभग 39.5 करोड़) मिलेंगे। वहीं उपविजेता रहने वाली टीम को $2.24 मिलियन (लगभग 19.77 करोड़ ) मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button