महिला पुलिसकर्मी की सूझबूझ से पकड़ में आया आरोपी, पढ़े पूरी खबर

पश्चिमी दिल्ली की मायापुरी इसाके से पुलिस ने एक नकली पुलिसवाले को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक नकली आईकार्ड भी मिला है, जिसकी तारीख खत्म हो चुकी है. दो दिन पहले ट्रैफिक महिला पुलिसकर्मी वीना ड्यूटी पर थीं. तभी बाइक सवार दो लोग ट्रैफिक नियम तोड़कर आ रहे थे. रोकने पर पीछे बैठा गुरपाल नाम का शख्स अपने आपको दिल्ली पुलिस का जवान बताकर महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर रौब झाड़ने लगा.

शक होने पर महिला असिस्टेंट सब इंसपेक्टर ने उससे दिल्ली पुलिस का आईकार्ड दिखाने को कहा तो इसने एक पुरानी तारीख का एक पुराना आई कार्ड दिखाया. बात यहीं पर खत्म नहीं हुई.

महिला पुलिसकर्मी ने उससे वो सवाल किया जो सिर्फ एक पुलिसकर्मी ही जानता है. एएसआई ने आरोपी से उसका दिल्ली पुलिस का बेल्ट नंबर पूछा तो वह घबरा गया और इस सवाल का जवाब न दे सका.

वीना की सूझबूझ से उसकी असलियत सामने आने पर आरोपी गुरपाल भागने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पर पहले से 4 मामले दर्ज हैं. इसमें धोखाधड़ी और ठगी का मामला भी शामिल है. फिलहाल पुलिस उससे और पूछताछ कर जानकारी हासिल कर रही है.

Back to top button