इस महिला ने दिया 6 किलो की बच्ची को जन्म, देखने वालों को नही हुआ यकीन

एक महिला ने कहा है कि उन्होंने ‘मिनी सुमो रेसलर’ को जन्म दिया है. ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के एक हॉस्पिटल में एम्मा नाम की महिला ने 38 हफ्ते की प्रेग्नेंसी के बाद 5.88 किलो की बच्ची को जन्म दिया. जबकि ऑस्ट्रेलिया में जन्म लेने वाले बच्चे का औसत वजन सिर्फ 3.3 किलो होता है.

इमरजेंसी सिजेरिअन के जरिए बच्ची की डिलिवरी हुई. डॉक्टरों ने बच्ची और उनकी 27 साल की मां को पूरी तरह स्वस्थ बताया है. कुछ हफ्ते पहले अल्ट्रासाउंड के दौरान पता चला था कि बच्चे का वजन करीब 4 किलो हो चुका है. 

इमरजेंसी सिजेरिअन के जरिए बच्ची की डिलिवरी हुई. डॉक्टरों ने बच्ची और उनकी 27 साल की मां को पूरी तरह स्वस्थ बताया है. कुछ हफ्ते पहले अल्ट्रासाउंड के दौरान पता चला था कि बच्चे का वजन करीब 4 किलो हो चुका है.

एयरपोर्ट पर इस महिला के साथ हुई गंदी हरकत, कहा- वो मुझे अकेले में ले गए और मेरा अंडरवियर उतरवा दिया फिर…

वोलोगोंग हॉस्पिटल ने कहा है कि संभवत: उनके यहां जन्म लेने वाला यह सबसे भारी बच्चा है. जन्म के बाद हॉस्पिटल में तमाम लोग बच्ची के बारे में और अधिक जानकारी पाने को उत्सुक हो गए. 

ऑस्ट्रेलिया में 4.5 किलो से अधिक वजन के साथ जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या सिर्फ 1.2 फीसदी है. वहीं, एम्मा की बच्ची के अधिक वजन के पीछे उनके डायबीटिज को वजह माना जा रहा है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button