महिला ने कुत्ते को ढूढने के लिए रखा 5 लाख का इनाम, सच्चाई जानकर रह जायेंगे दंग

इंसान को अगर किसी भी चीज से मोहब्बत हो जाए तो उसके लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाता है। जानवरों से भी इंसानों का बहुत लगाव होता है। इंसान और जानवर की दोस्ती के कई किस्से आपने सुने होंगे। कुछ ऐसा ही दोस्ती का मामला सैन फ्रांसिस्को से सामने आया है। यहां एक महिला का कुत्ता एक ग्रोसरी स्टोर से चोरी हो गया, जिसके बाद इस महिला ने कुत्ते को ढूंढने के लिए बहुत कोशिक की लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली है।

दरअसल, सैन फ्रांसिस्को की रहने वाली एमिली का नीली आंखों वाला ऑस्ट्रेलियन शेफर्ड कुत्ता (जैक्सन) 15 दिसंबर को एक ग्रोसरी स्टोर से चोरी हो गया। एमिली ने अपने पालतू कुत्ते को ढूंढने के लिए 19 दिसंबर को करीब 85 हजार रुपये के किराए का भुगतान कर एक विमान बुक किया था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण विमान ने 20 दिसंबर को पूरे शहर का चक्कर लगाया। एमिली ने बताया कि विमान ने ओकलैंड और सैन फ्रांसिस्को के एक-एक गली का मुआयना किया।
एमिली ने कुत्ते को ढूंढने के लिए एक वेबसाइट www.bringjacksonhome.com भी बना डाली, जहां कुत्ते से जुड़ी जानकारी अपलोड की गई है। यही नहीं एमिली ने विमान में एक झंडा बांध इस वेबसाइट की जानकारी लोगों को दी। एमिली ने अपने वेबसाइट पर घोषणा की है कि जैक्सन का पता बताने वाला को 7 हजार डॉलर (करीब 4.97 लाख रुपये) की राशि दी जाएगी।
एमिली के मुताबिक, उनके कुत्ते का वजन 13 किलो है, जिसके काले, सफेद और ग्रे रंग के फर हैं। साथ ही, उसकी आंखें नीली हैं। एमिली ने इस कुत्ते का टिंडर अकाउंट भी बनाया है। जैक्सन और एमिली की दोस्ती सच में बहुत ही बेमिसाल है। एमिली के इंस्टाग्राम जैक्सन की तस्वीरों से भरा हुआ है।