महिला को सेक्स के दौरान करना है संतुष्ट, ये तरीका है सबसे कारगर
यह बात तो हम सभी जानते है कि सेक्स आज के वर्तमान युग में लोगों के दैनिक जीवन कार्यकाल में अपनी जगह बनाता जा रहा है. जंहा युवा हो या टीनएज के लोगों में दिलों में इस बात को जानने के लिए बेहद उत्साह और उसके बारें में अधिक ज्ञान पाना चलते है. वहीं अधिकांश लोगों में यह भीबात घूमती है कि सेक्स के दौरान अपने पार्टनर को किस तरह से संतुष्ट किया जा सकता है .
सेक्स मर्दों के लिए ही नहीं बल्कि महिलाओं के लिए भी उतना ही जरुरी है. स्त्री-पुरुष के बीच यौन संबंधों का असल सुख कुछ मिनटों के सहवास से प्राप्त होता है न कि घंटों तक सेक्स करने से होता है . अमेरिका की पेन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक सर्वे में पाया कि स्त्री-पुरुष के बीच संतोषजनक सेक्स आमतौर पर 3 से 13 मिनट का होता है.
यह भी पढ़ें: जानें क्यों लड़कियों को बिल्कुल भी नहीं पसंद आती हैं ये सेक्स पोजीशन
महिलाओं को चाहिए इतनी देर का सेक्स: शोधकर्ता एरिक कोर्टी ने कहा दुर्भाग्य से आज स्त्री-पुरुष पूरी रात के सेक्स जैसी कल्पनाएं करते रहते हैं. पिछले शोधों से पता चला कि अधिकतर स्त्री-पुरुष आधा घंटा या इससे अधिक समय तक सेक्स करना चाहते हैं. यह निराशा और असंतुष्टि पैदा करने वाली स्थिति है.शोधकर्ताओं ने अपने सर्वेक्षण में सेक्स थेरैपी और अनुसंधान के लिए बनाए गए समूह के 50 सदस्यों से बात की. इस समूह में मनोवैज्ञानिकों डॉक्टरों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पारिवारिक मामलों के विशेषज्ञों को शामिल किया गया. स्त्री-पुरुष के बीच संतोषजनक सेक्स आमतौर पर 3 से 13 मिनट का होता है.