महिलाओं और इमिग्रेशन पर भिड़े हिलेरी व ट्रंप

न्यूयॉर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेट पार्टी की हिलेरी क्लिंटन व रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीसरी और आखिरी बहस शुरू हो चुकी है। इस बहस के दौरान दोनों ही इमिग्रेशन के अलावा रूस, हिंसा और महिलाओं के सम्‍मान जैसे मुद्दों पर एक दूसरे को निशाना बनाते नजर आए। बहस के दौरान ट्रंप ने खुद पर लगे आरोपों को लेकर कहा कि वो महिलाएं या तो मशहूर होना चाहती थीं या फिर यह चुनावी कैंपेनिंग का हिस्‍सा है।hillary_clinton_donald_trump_split_

जब उन्‍होंने कहा कि मुझसे ज्‍यादा कोई महिलाओं की इज्‍जत नहीं करता तो वहां मौजूद दर्शक हंसने लगे। हिलेरी को निशाना बनाते हुए कहा कि तुम यूएई से फंड लेकर महिलाओं के हक की बात करती हो, वो लोग समलैंगिकों को छत से नीचे फेंक देते हैं।

वहीं हिलेरी ने आरोप लगाए कि उन्होंने कहा कि ट्रंप माफी नहीं मांगते, महिलाओं का सम्मान नहीं करते और हिंसा की सराहना करते हैं।

रूस के मुद्दे को लेकर हिलेरी ने ट्रंप पर निशाना साधा और कहा कि वो रूस की हैकिंग की निंदा करें।

लास वेगास के यूनिवर्सिटी ऑफ नेवादा में हो रही इस बहस में दोनों दावेदार अपने आप को ज्यादा काबिल साबित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button