महावतार नरसिम्हा की ओटीटी रिलीज का प्रबल दावेदार ये प्लेटफॉर्म

साउथ सिनेमा एनिमेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) ने अपनी शानदार कहानी से हर किसी का दिल जीत लिया है। सिनेमाघरों में ऑडियंस का मनोरंजन करने वाली ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करने के मामले में अव्वल निकली है। बीते दिनों से महावतार नरसिम्हा की ओटीटी रिलीज (Mahavatar Narsimha OTT Release) को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है।

मेकर्स पहले ही ये स्पष्ट कर चुके हैं कि इसे ऑनलाइन रिलीज करने के लिए अभी किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म से किसी प्रकार की कोई डील नहीं की गई है। लेकिन एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ऐसा है, जो महावतार नरसिम्हा की ओटीटी रिलीज की रेस में बना हुआ है।

ओटीटी पर कहां रिलीज हो सकती है महावतार नरसिम्हा
महावतार नरसिम्हा की रिलीज को एक महीने का समय बीत गया है और अब भी ये फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से माइथोलॉजिकल फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, जो इसकी सफलता का अहम कारण बना है। अब गौर करें इसकी ओटीटी रिलीज की तरफ तो फिलहाल इसका आधिकारिक एलान नहीं हुआ है। लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहा ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) इस फिल्म के डिजिटल राइट्स की रेस में पहले स्थान पर बना हुआ है। अनुमान माना लगाया जा रहा है इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन रिलीज की जा सकती है। हालांकि, जागरण अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

अक्सर देखा जाता है कि थिएटर्स रिलीज के 45-60 दिन के बाद किसी भी सफल फिल्म को ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया जाता है। इस आधार पर फिलहाल महावतार नरसिम्हा की ओटीटी रिलीज में थोड़ा और समय बाकी बचा है। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि दीवाली के मौके पर ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक दे सकती है।

कमाई में महावतार नरसिम्हा का धमाल
25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली महावतार नरसिम्हा ने अपनी धमाकेदार कमाई से हर किसी को हैरान किया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी का कलेक्शन 233 करोड़ रहा है, जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 300 करोड़ से ज्यादा रही है। इस तरह से एनिमेटेड मूवी के मामले में महावतार नरसिम्हा ने अपनी सफलता से इतिहास रचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button