महाराष्ट्र: राहुल गांधी के दावों पर भाजपा हमलावर

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि वह असल में एक ‘छोटा पटाखा’ निकला। सीएम फडणवीस ने गुरुवार को नागपुर में पत्रकारों से कहा कि राहुल गांधी देश के लोकतंत्र पर लोगों का भरोसा कम करने की कोशिश कर रहे हैं और उनकी सोच उन विदेशी ताकतों जैसी लगती है जो भारत को अस्थिर करना चाहती हैं।
कांग्रेस नेता ने हाल ही में किए कई दावे
राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि उनकी पार्टी जल्द ही ‘वोट चोरी’ पर एक ‘हाइड्रोजन बम’ जैसी खुलासे की रिपोर्ट पेश करेगी। बुधवार को दिल्ली में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ‘एच-फाइल्स’ नाम से एक प्रेजेंटेशन दिखाया। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में ‘वोट चोरी’ हुई है। उनके अनुसार, 25 लाख फर्जी वोटर लिस्ट में जोड़े गए और चुनाव आयोग ने भाजपा के साथ मिलकर नतीजा तय किया।
‘राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम बहुत कमजोर था’
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने कहा, ‘राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम बहुत कमजोर था। दरअसल, वह तो एक छोटा पटाखा निकला।’ उन्होंने आगे कहा, ‘राहुल गांधी का एजेंडा और कुछ अंतरराष्ट्रीय ताकतों का एजेंडा एक जैसा दिख रहा है। ये ताकतें भारत में लोकतंत्र को कमजोर करना चाहती हैं और राहुल गांधी भी उन्हीं की तरह देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं में लोगों का भरोसा कम करने की कोशिश कर रहे हैं।’
उद्धव ठाकरे पर भी निशाना
इस सीएम फडणवीस ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे अब किसानों से मिलने के बहाने मराठवाड़ा का दौरा कर रहे हैं क्योंकि स्थानीय निकाय चुनाव करीब हैं। फडणवीस बोले, ‘मुझे खुशी है कि उद्धव ठाकरे अब जनता के बीच जा रहे हैं। जब वे मुख्यमंत्री थे और किसान मुसीबत में थे, तब वे अपने घर से बाहर नहीं निकले। अब चुनाव आ रहे हैं, इसलिए जनता के पास जा रहे हैं। लेकिन लोग समझ चुके हैं कि यह सब सिर्फ वोट के लिए है।’ उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अगस्त-सितंबर की बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए घोषित राहत पैकेज की रकम सीधे किसानों के खातों में भेजी जा रही है।
चंद्रशेखर बावनकुले ने भी राहुल पर कसा तंज
वहीं राहुल गांधी के आरोपों पर मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, ‘मैं राहुल गांधी को 1000 रुपये की बख्शीश भेजना चाहता हूं, अगर वह इसे स्वीकार करते हैं…वह झूठ बोलते हैं। वह जानते हैं कि लोकसभा चुनावों की मतदाता सूची का इस्तेमाल सभी चुनावों में किया जाता है। उसी मतदाता सूची के आधार पर महाराष्ट्र में उनके 31 सांसद चुने गए। उस समय उन्होंने यह नहीं कहा कि मतदाता सूची में कोई त्रुटि है। वह कहते हैं कि विधानसभा चुनाव हारने के बाद मतदाता सूची में त्रुटि हुई…इसलिए, अब एक झूठी कहानी फैलाई जा रही है…राहुल गांधी बार-बार हलवा बना रहे हैं, लेकिन वह पक नहीं रहा है। कोई भी उन्हें कोई भाव नहीं दे रहा है। बिहार के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी उनका सफाया होने वाला है…जब नेतृत्व पर सवाल उठाया जाता है, तो वे खुद को बचाने की कोशिश करते हैं।’
2 दिसंबर को होंगे चुनाव
महाराष्ट्र में 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के चुनाव 2 दिसंबर को होंगे। फडणवीस ने दावा किया कि सरकार की योजनाओं और राहत कार्यों से जनता खुश है, इसलिए विपक्ष को इस बार जनता का साथ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘चाहे उद्धव ठाकरे कितना भी दौरा कर लें, उन्हें जनता का समर्थन नहीं मिलेगा।’





