महाराष्ट्र: राजश्री मोरे के समर्थन में उतरे शिवसेना नेता संजय निरुपम

दुर्व्यवहार के आरोप में एमएनएस नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को लेकर राजश्री ने कहा कि उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। शिवसेना नेता संजय निरुपम उनके समर्थन में आगे आएं।

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर राजश्री मोरे ने मनसे नेता जावेद शेख के बेटे पर दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि मनसे नेता के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही हैं। साथ ही, उन्होंने शिवसेना नेता संजय निरुपम का समर्थन जताने के लिए धन्यवाद किया।

भाषा विवाद का समर्थन नहीं करती- राजश्री
राजश्री और निरुपम अंबोली पुलिस स्टेशन पहुंचे। राजश्री ने कहा कि मैं शिवसेना नेता संजय निरुपम की आभारी हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया। आज हम यहां पूछने आए हैं कि सड़क पर एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करने वाले व्यक्ति के खिलाफ क्या कानून हैं और उस व्यक्ति को कैसे नोटिस पर दिया गया। इस पार्टी की लड़ाई मराठी बनाम गैर-मराठी की थी। वे मेरे खिलाफ हैं क्योंकि मैं इस विभाजन का समर्थन नहीं करती हूं। इन सब का मेरे बिजनेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मैंने अपने बिजनेस को खड़ा करने के लिए बहुत मेहनत की है। जब वे एक मराठी महिला को निशाना बना सकते हैं, तो कल्पना करें कि गैर-मराठी लोगों के साथ क्या हो रहा होगा।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे धमकाया जा रहा है कि मैं उनके भगवान राज ठाकरे के बारे में बात न करूं। मेरे मन में राज ठाकरे के लिए बहुत सम्मान है। हालांकि, मैं इस भाषा विभाजन के खिलाफ हूं। मैं न्याय के लिए लडूंगी। मैं सभी गैर-मराठी के साथ खड़ी रहूंगी।

शिवसेना नेता ने कहा मराठी भाषी दूसरों का अपमान न करें
शिवसेना नेता ने कहा कि एक युवक ने राजश्री मोरे के साथ दुर्व्यवहार किया। वह नशे में था और अर्धनग्न था, और वह लगातार उन्हें अपशब्द कहता रहा और मनसे के नाम का इस्तेमाल करके उन्हें धमकाता रहा। इसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और आज हम यहां आए हैं ताकि उसे न्याय मिल सके। मराठी भाषा और उसके बोलने वालों का सम्मान किया जाना चाहिए। हालांकि, जो लोग अपने राजनीतिक लाभ के लिए मराठी भाषा का उपयोग करते हैं, हम उनसे अनुरोध करते हैं कि वे किसी का भी अपमान न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button