महाराष्ट्र में बैलगाड़ी दौड़ को हरी झंडी, राष्ट्रपति ने किए साइन

नई दिल्ली.महाराष्ट्र में बैलगाड़ी दौड़ को कानूनी मान्यता मिल गई है। दस दिन पहले तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने महाराष्ट्र सरकार के इस विधेयक को मंजूरी दे दी। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद प्रदेश में फिर से बैलगाड़ी दौड का आयोजन हो सकेगा।

– गौरतलब है कि तमिलनाडु में जल्लीकट्टू पर पाबंदी हटने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य में बैलगाड़ी दौड़ को कानूनी मंजूरी देने संबंधी विधेयक पारित किया था, जिसे करीब डेढ़ महीने पहले मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा गया था।
– राज्य के पशु संवर्धन विभाग के आयुक्त कांतिलाल उमप के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 19 जुलाई को इस बिल पर हस्ताक्षर किए।
13 हजार जिला परिषद स्कूलों को बंद करने का फैसला रद्द
– सरकार ने राज्य के 13 हजार जिला परिषद स्कूलों को बंद करने का निर्णय रद्द कर दिया गया ।
– सरकार ने राज्य के 13 हजार जिला परिषद स्कूलों को बंद करने का निर्णय रद्द कर दिया गया ।
– यह जानकारी शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटील द्वारा औचित्य के मुददे के माध्यम से उठाए गए सवाल के जवाब में दी।
– शिक्षा विभाग ने तीस या उससे कम विद्यार्थियों की संख्या वाले जिला परिषद के स्कूलों को बंद का करने का निर्णय लिया था।
– विपक्ष के नेता विखेपाटील ने विधान सभा में सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून के अनुसार कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं होना चाहिए। इसलिए एक किलोमीटर के अंतर पर स्कूल होना जरुरी है। लेकिन सरकार के नए निर्णय से अब छात्रों को 15-15 किलोमीटर दूर पढ़ाई के लेने के लिए जाना पड़ेगा।