महानायक बनने से पहले Big B थे मुक्केबाज, जानिए उनके जीवन के चौंकाने वाले सच

महानायक अमिताभ बच्चन की पर्सनैलिटी को देखकर कोई अंदाजा नहीं लग सकता कि वह मुक्केबाज भी रहे हैं। आइए जानते हैं बिग बी के जीवन के ऐसे ही कुछ छिपे राज…महानायक बनने से पहले Big B थे मुक्केबाज, जानिए उनके जीवन के चौंकाने वाले सच

अमिताभ बच्चन ने 1956 में नैनीताल के शेरवुड कॉलेज में प्रवेश लिया था। उन्होंने सीनियर सेकेंडरी की शिक्षा इसी विद्यालय से हासिल की। ये बहुत कम लोग जानते हैं कि वह कॉलेज में कलाकार के साथ मझे हुए मुक्केबाज भी रहे हैं।

शेरवुड कॉलेज के प्रधानचार्य अमनदीप संधू ने बताया कि बिग बी ने एंग्री एंग मैन का पाठ शेरवुड कॉलेज से ही सीखा है। कॉलेज में होने वाली इंटर हाउस मुक्केबाजी प्रतियोगिता में उन्होंने मोस्ट साइंस्टिफिक मुक्केबाज का खिताब जीता था

अमिताभ बच्चन का शेरवुड कॉलेज से बेहद गहरा रिश्ता रहा है। यही वजह है कि जब सोनी चैनल में प्रसारित होने वाले शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अपने जन्मदिन पर जब शेरवुड कॉलेज के विद्यार्थियों ने उन्हें केक काटने का वीडियो भेजा तो वह भावुक हो गए थे।

ये भी पढ़े: PM की EAC मीटिंग: आज विकास में तेजी और रोजगार बढ़ाने पर छिड़ेगी बहस

अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 में हुआ था। नैनीताल के शेरवुड कॉलेज में अमिताभ का जन्मदिन बेहद धूमधाम से मनाया गया।

 
Back to top button