महानवमी की पूजा में ऐसे हों तैयार, हर महिला के काम की हैं ये टिप्स

महानवमी की पूजा में अपना सादगी भरा अंदाज दिखाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान तो अवश्य ही रखना चाहिए। यहां हम आपको उसके लिए टिप्स देने जा रहे हैं।
नवरात्रि की पूजा का नौवां और बेहद पावन दिन होता है। इस दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप यानी कि मां सिद्धिदात्री की आराधना की जाती है। लोग इस दिन अपने घर कन्याओं को बुलाकर उनका पूजन करते हैं। कई जगहों पर नवमी के दिन हवन-पूजा भी होती है। ऐसे में पूजा में आपका सज-संवरकर जाना तो बनता है, क्योंकि मां दुर्गा की पूजा हमेशा अच्छे से तैयार होकर करनी चाहिए।
पूजा में लंबे समय बैठना भी पड़ सकता है, इसलिए ये जरूरी हो जाता है कि आप कुछ खास बातों का ध्यान रखें, ताकि आपका लुक न केवल पारंपरिक हो, बल्कि लंबे समय तक टिका भी रहे। इस लेख में हम आपको देंगे कुछ आसान और असरदार मेकअप टिप्स, जिनसे आप इस महानवमी पर पा सकती हैं एक निखरा और सादगी भरा रूप।
सही आउटफिट का चयन करें
महानवमी की पूजा में जाना है तो सबसे पहले अपने लिए सही आउटफिट का चयन करें। पूजा जैसे मौकों पर हमेशा एथनिक आउटफिट ही अच्छा लगता है। इसलिए पूजा के लिए साड़ी या फिर सूट का चयन करें। कोशिश करें की महानवमी की पूजा में साड़ी ही पहनें, अगर साड़ी न पहन पाएं, तभी सूट कैरी करें। अगर ये लाल पार साड़ी होगी, तब तो आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे।
मेकअप ऐसा होना चाहिए ?
आउटफिट का चयन हो गया है तो अब बारी आती है मेकअप की। ध्यान रखें कि पूजा के दौरान कभी भी डार्क मेकअप अच्छा नहीं लगता है। इसलिए अपने मेकअप को हल्का ही रखें। लाइट बेस के साथ आंखों में काजल, गालों पर ब्लश और हाइलाइटर ही आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ाने का काम करेगा। ज्यादा डार्क मेकअप लंबी पूजा के दौरान पसीने से केकी हो सकता है।
लिपस्टिक हो सही
मेकअप का चयन कर रही हैं, तो अपने लिए सही लिपस्टिक अवश्य ही चुनें। आपकी लिपस्टिक अगर डार्क रंग की होगी, तो भी अच्छी लगेगी। क्योंकि लाइट मेकअप के साथ डार्क लिपस्टिक अच्छी और खूबसूरत लगती है। ये आपका लुक कंप्लीट करेगी।
हेयरस्टाइल हो कंफर्टेबल
पारंपरिक लुक के साथ आपका हेयर स्टाइल ऐसा होना चाहिए, जो कि कंफर्टेबल हो। इसके लिए आप बालों में जूड़ा बना सकते हैं। जूड़ा बनाने का मन नहीं है तो पारंपरिक लुक के लिए बालों को कर्ल करके ब्रेड्स बनाएं। इससे आपके बाल घने लगेंगे, जो देखने में भी अच्छे लगेंगे। जूड़े में चाहें तो गजरा लगा लें।
ट्रेडिशनल ज्वेलरी का करें चयन
आपका मेकअप अगर हल्का है, तो आप हैवी ज्वेलरी का चयन कर सकती हैं। हैवी ज्वेलरी का मतलब यहां एक दम भारी गहने पहनने से नहीं है। इसके लिए आप सिर्फ गले में चोकर, कानों में झुमके और हाथों में चूड़ियां पहन सकती हैं। इसी से आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे।