‘महादेव से सोने की लंका मांगेगा’ सावन की कावड़ यात्रा में ‘रावण’ ने शिवलिंग उठाया, लोगों ने लिए मज़े!

उत्तर भारत में कांवड यात्रा का बहुत महत्व है. हजारों की संख्या में भगवान शिव के भक्त गंगा नदी तक पहुंचते हैं और वहां से कलश आदि में गंगाजल भर अपने गांव को लौटते हैं. इस यात्रा के दौरान कई अलग-अलग स्वरूप बना कर भी यात्रा करते दिखते हैं. इसमे भगवान शंकर से लेकर उनके कई तरह के भक्तों के भेष में लोग कांवड़ यात्रा में हिस्सा लेते हैं. एक वायरल वीडियो में एक शख्स रामायण के रावण का भेष बना कर चलता दिखाई दे रहा है. लोगों ने इस वीडियो पर कई मज़ेदार कमेंट्स किए हैं.
शिवलिंग ले जाता रावण
वीडियो में हम रावण का वेश धारण किए एक शख्स को देखते हैं जो कांवड़ यात्रा में शिवलिंग कंधे पर उठाए जा रहा है. खास बात ये है कि वह किसी तरह की घघरी या जल का पात्र नहीं ला रहा है, बल्कि केवल शिवलिंग ही कंधे पर उठाए हैं. ऐसे में किसी तरह से उसे कांवड़िया नहीं कहा जा सकता है.
क्या है कांवड़ यात्रा
कांवड़ यात्रा में शिवभक्त हरिद्वार जाकर गंगा नदी से जल भर कर पैदल ही अपने गांव के शिवमंदिर पहुंचते हैं. यह परंपरा खास तौर से उत्तराखंड या उत्तर प्रदेश के निवासी ज्यादा करते हैं. यह यात्रा दूसरे राज्य के निवासी भी करते देखे गए हैं. लेकिन समय के साथ इस यात्रा में झांकियां भी निकाली जाने लगी हैं और लोग अलग-अलग स्वरूप या भेष लिए भी दिखते हैं.
पर रावण क्यों?
गौरतलब है कि रावण रामायण में एक अलग ही तरह का चरित्र है. वह एक बहुत ही बड़ा शिवभक्त है और यहां तक कि उसका रचा शिव तांडव स्रोत्र आज भी लोग शिवजी का प्रसन्न करने के लिए गाते हैं. उसकी गिनती भगवान शिव के सबसे बड़े भक्तों में से एक में की जाती है. शायद यही वजह है कि शख्स ने सावन के महीने में रावण की तरह शिवभक्ति करने का फैसला किया होगा.
सबसे बड़ा शिवभक्त!
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @travelwith_baisla यूज़र ने शेयर किया है. इसे दो ही दिन में 40 लाख से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं. इसके कैप्शन में, “रावण, रावण हूं मैं!” लिखा है. कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने रावण को शिवजी का सबसे बड़ा भक्त बताया है. वहीं कई लोगों ने इस पर मजाकिया कमेंट्स भी किए हैं.