महंगी पड़ गई वाट्सएप की लत, चली गयी युवक और महिला मित्र की जान

हैदराबाद| वाट्सएप पर चैटिंग करना एक विवाहित पुरुष और उसकी महिला मित्र को महंगी पड़ गई और जान गंवानी पड़ी। पुलिस ने कहा कि शिव कुमार (27) की पत्नी ने चैटिंग को लेकर उसे काफी भला-बुरा कहा और घर के बुजुर्गो से शिकायत की चेतावनी दी। शिवकुमार अपनी महिला मित्र वेनेला (19) के साथ चैटिंग करता था।

शिव कुमार पत्नी के तानों से पहले से ही परेशान था और शनिवार को उसकी पत्नी उसे पड़ोसी के घर ले गई, जिससे वे ऐसा नहीं करने के लिए उसे समझा सकें। इसके बाद शिव कुमार शनिवार को जब घर में अकेले था, उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
शिव कुमार की मौत की खबर पाकर सदमे में आई वेनेला ने शनिवार को ही एसिड पी लिया। उसे सरकारी गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने रविवार को दम तोड़ दिया। सिकंदराबाद के मारेडपल्ली में यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें: जम्मू एवं कश्मीर : शोपियां पुलिस स्टेशन पर आतंकवादी हमला, पुलिसकर्मी शहीद
पुलिस ने कहा कि पेशे से इलेक्ट्रीशियन शिव कुमार की शादी पिछले महीने ही हुई थी। वह शादी के बाद भी अपने बचपन की दोस्त वेनेला के साथ फोन के जरिये संपर्क था। उसकी पत्नी बार-बार उसे चेतावनी दे रही थी कि वह वेनेला से चैटिंग बंद करे।
The post महंगी पड़ गई वाट्सएप की लत, चली गयी युवक और महिला मित्र की जान appeared first on Live Today | Live Online News & Views.

Back to top button