महंगा हुआ Petrol-Diesel शुक्रवार को, जानें आपके शहरों में कितने बढ़े दाम

शुक्रवार 28 जून को देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुी है। बीते दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा हुआ था और आज भी पेट्रोल 5 पैसे तक और डीजल 6 पैसे तक महंगा हुआ है, पेट्रोल-डीजल भरवाने से पहले यहां जानें कि आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम क्या हैं।

इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 5 पैसे महंगा होकर 70.17 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 6 पैसे महंगा होकर 64.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, बीते दिन के मुकाबले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है। इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल 5 पैसे महंगा होकर 72.43 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 6 पैसे महंगा होकर 65.93 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, बीते दिन की तुलना में पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव हुआ है।

मुंबई में पेट्रोल 5 पैसे महंगा होकर 75.87 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 6 पैसे महंगा होकर 67.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, गुरुवार की तुलना में पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। चेन्नई की बात की जाए तो यहां पेट्रोल 5 पैसे महंगा होकर 72.89 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 6 पैसे महंगा होकर 67.70 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, बीते दिन के मुकाबले पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव हुआ है।

दिल्ली से सटे नोएडा और गुरुग्राम में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। नोएडा में पेट्रोल 70.13 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 63.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 70.65 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 63.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

Back to top button