मैं बना पीएम तो सारी मस्जिदों और कुरान पर लगा दूंगा बैन

इस्‍लाम धर्म को लेकर एक बार फिर विवादित बयान सामने आया है। इस बार ये बयान नीदरलैंड के भावी प्रधानमंत्री व डच फ्रीडम पार्टी के नेता गर्ट विल्‍डर्स ने जारी किया है। विल्‍डर्स ने इस्‍लाम के खिलाफ एक विवादास्‍पद ऑनलाइन मैनि‍फेस्‍टो जारी किया है। इस मैनिफेस्‍टो में उन्‍होंने पूर्ण रूप से इस्‍लाम मुक्‍त का नारा देते हुए प्रधानमंत्री बनते ही कुरान पर बैन लगाने और सभी मस्जिदों को बंद करवाने का दावा किया है।

मैं बना पीएम तो सारी मस्जिदों और कुरान पर लगा दूंगा बैन

इस समय मौजूदा सांसद ने कुरान की तुलना अडोल्फ़ हिटलर की बायोग्राफी मेन कम्फ से करते हुए कहा है कि वे प्रधानमन्त्री बनते ही इस्लामिक देशों से आ रहे शरणार्थियों पर रोक लगा देंगे।

उनका कहना है कि अगले साल वे प्रधानमन्त्री बनते ही मदरसों और इस्लामिक प्रचार केन्द्रों को बंद करवा देंगे, साथ ही महिलाओं के बुर्के पर रोक लगा देंगे।


मैं बना पीएम तो सारी मस्जिदों और कुरान पर लगा दूंगा बैन

गर्ट विल्डर्स नीदरलैंड में मार्च में प्रधानमन्त्री पद के लिए होने जा रहे चुनावों में मजबूत दावेदार हैं। उन्होंने ये मेनिफेस्टो जारी कर इस्लाम विरुद्ध माहौल में आग में घी डालने जैसा काम किया है।

गर्ट की पार्टी PVV अभी तक के सभी ओपिनियन पोल्स में जीतती दिखाई दे रही है, जो नीदरलैंड में इस्लाम के विरुद्ध एक चेतावनी समझी जा रही है। ये पार्टी नीदरलैंड मौजूदा सरकार की मुस्लिम शरणार्थियों को लेकर अपनाई नीतियों का खुल कर विरोध कर रही हैं। गर्ट विल्डर्स ने पिछले महीने अपनी इस्लाम विरुद्ध नीतियों पर गर्व महसूस करते हुए कहा था कि वो सीरिया और इराक से आ रहे शरणार्थियों को बर्दास्त नहीं करेंगे।

साभार: न्यूज़मंथन.कॉम

(नोट:-? इस खबर की कोई जिम्मेदारी उज्ज्वल प्रभात की नही है, यह खबर न्यूज़मंथन वेबसाइट से उठाई गयी है?)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button