अब इस मशहूर चरित्र अभिनेता ने किया ये चौका देने वाला खुलासा
यौन शोषण पर एक एक कर महिलाओं की कहानी सामने आ रही हैं. खुलासों में मनोरंजन जगत की एक दूसरी ही सच्चाई सामने आ रही है. बॉलीवुड हिला हुआ है. इन सबके बीच मशहूर चरित्र अभिनेता आलोक नाथ का भी मामला सामने आया है. उन पर जिस महिला प्रोड्यूसर ने लम्बे चौड़े फेसबुक में यौन शोषण करने का आरोप लगाया, उनका दावा है कि वो आलोकनाथ की पत्नी की दोस्त हैं.
हालांकि विक्टिम ने अपनी पोस्ट में आलोकनाथ का नाम नहीं लिया है और बल्कि ‘संस्कारी’ ‘मुख्य अभिनेता’ जैसे विशेषणों से संबोधित किया है. बाद में आईएएनएस से आलोक नाथ के नाम की पुष्टि की. आइए जानते हैं विनता ने आलोकनाथ को लेकर क्या कुछ लिखा है…
विनता ने 90 के दशक का मशहूर शो “तारा” का निर्माण और लेखन किया है. विनता नंदा की पोस्ट में जो आपबीती है वो किसी को भी हिला सकती है. हालांकि आरोपों पर आलोकनाथ ने आज तक से कहा, “मैं चुप ही रहना चाहूंगा. उन्हें अपने विचार रखने का हक़ है. समय आने पर सही बातें सामने आ जाएंगी.”
विनता ने लिखा, “मैंने इस क्षण के आने का 19 साल से इंतजार किया है. वह (आलोक नाथ) फिल्म और टीवी उद्योग में सबसे ‘संस्कारी’ व्यक्ति माने जाते थे. वह एक शराबी, लापरवाह और बुरा शख्स था, लेकिन वह उस दशक का टेलीविजन स्टार भी था, इसलिए न केवल उसे उसके बुरे व्यवहार के लिए माफ कर दिया जाता था बल्कि कई लोग उसे और भी ज्यादा बुरा बनने के लिए उकसाते थे.
नंदा ने कहा, “उसने शो की मुख्य अभिनेत्री को भी परेशान किया, जो उसमें बिल्कुल दिलचस्पी नहीं दिखाती थी. एक बार वह आलोक नाथ के घर पर हुई पार्टी में शामिल हुई और वहां से देर रात दो बजे के करीब घर जाने के लिए निकलीं. ड्रिंक में कुछ मिला दिया गया था. मैं घर जाने के लिए खाली सड़क पर पैदल ही चलने लगी. रास्ते में उस शख्स ने गाड़ी रोकी, जो खुद चला रहा था और कहा कि मैं उनकी गाड़ी में बैठ जाऊं, मुझे घर छोड़ देगा. मैं उस पर भरोसा करके गाड़ी में बैठ गई.”
नंदा ने कहा, “इसके बाद मुझे बेहोशी सी छाने के चलते हल्का-हल्का याद है. मुझे याद है कि मेरे मुंह में और ज्यादा शराब डाली गई और मेरे साथ काफी हिंसा की गई. अगले दिन जब दोपहर को मैं उठी, तो मैं काफी दर्द में थी. मेरे साथ सिर्फ दुष्कर्म ही नहीं किया गया था बल्कि मुझे मेरे घर ले जाकर मेरे साथ नृशंस व्यवहार किया गया था.”
नंदा ने कहा, “मैं अपने बिस्तर से उठ नहीं सकी. मैंनै अपने कुछ दोस्तों को इस बारे में बताया, लेकिन सभी ने मुझे इस घटना को भूलकर आगे बढ़ने की सलाह दी. बाद में एक नई सीरीज के दौरान आलोक नाथ से फिर सामना हुआ. वह उन्हें फिर परेशान करने लगे.” नंदा के मुताबिक़ उन्होंने निर्माताओं से कहा कि वह निर्देशन नहीं कर पाएंगी, हालांकि उन्होंने शो के लिए लिखना जारी रखा.
नंदा ने बताया, “नई सीरीज पर काम करने के दौरान फिर अभिनेता ने उन्हें अपने घर बुलाया और वह फिर से वो सब झेलने के लिए उनके पास चली गई क्योंकि उन्हें काम और पैसे की जरूरत थी.”
उधर, आलोकनाथ ने कहा, “आज के जमाने में अगर कोई महिला किसी पुरुष पर आरोप लगाती है तो पुरुष का इस पर कुछ भी कहना मायने नहीं रखता.”
आलोकनाथ ने कहा, “मैं विंटा को अच्छे से जानता हूं. मैं चुप ही रहना चाहूंगा. उन्हें अपना विचार रखने का हक़ है. समय आने पर सही बातें सामने आ जाएंगी.”
इस पूरे मामले में आलोक नाथ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. CINTAA पूरे मामले को लेकर मुंबई में मीटिंग कर रहा है, आलोक नाथ को आज आरोपों के सिलसिले में नोटिस भी भेजा है.
आलोक नाथ टीवी के अलावा कई बड़ी फिल्मों में नकारात्मक और चरित्र भूमिकाएं निभा चुके हैं.
मीटू का मामला जिस तरह से मनोरंजन जगत में मजबूत हो रहा है, आलोक नाथ को प्रेशेवर तौर पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.