मवेशियों से भरे वाहन रोके, बजरंग दल की कार्रवाई से हड़कंप

चंदन नगर क्षेत्र में गुरुवार सुबह हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मवेशियों से भरी तीन पिकअप गाड़ियां और एक आयशर वाहन को रोक लिया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि इन वाहनों में मवेशियों को अवैध रूप से कटान के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान कार्यकर्ताओं पर यह भी आरोप लगे हैं कि उन्होंने वाहन चालकों के साथ मारपीट की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और वाहन चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

धार रोड के पास हुई घटना, पुलिस ने पहुंचकर किया हस्तक्षेप
यह घटना धार रोड के निकट उस समय हुई जब बजरंग दल को सूत्रों से सूचना मिली कि कुछ वाहनों में मवेशियों को ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही कार्यकर्ताओं ने सक्रिय होकर तीन पिकअप और एक आयशर वाहन को रोका। इसके बाद कथित रूप से चालकों के साथ मारपीट की गई। पुलिस मौके पर समय रहते पहुंची और विवाद को शांत किया। हालांकि पुलिस की मौजूदगी में भी कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे। अंततः पुलिस ने सभी वाहनों को अपने कब्जे में लेकर थाने भेज दिया।

मवेशियों को नगर निगम को किया सुपुर्द
घटना के बाद मवेशियों को पुलिस ने नगर निगम के हवाले कर दिया। निगम अधिकारियों ने इन मवेशियों को अपनी सुपुर्दगी में लिया और फिर यशवंत सागर के पास स्थित निगम के पशु गृह में भेज दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सभी मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और उनकी देखरेख की जा रही है। नगर निगम ने पुलिस की मदद से इस प्रक्रिया को पूरा किया।

ड्राइवरों पर एफआईआर, मवेशियों की आवाजाही की जांच जारी
पुलिस ने बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वाहन चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल यह जांच जारी है कि मवेशियों को किस जगह और किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि अगर मवेशियों की ढुलाई में अवैध गतिविधि पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर बजरंग दल कार्यकर्ता इस कार्रवाई को अपनी ‘गौरक्षा’ की जिम्मेदारी बता रहे हैं।

Back to top button