मलेशिया ले जाए जा रहे 115 रोहिंग्या शरणार्थियों को बांग्ला पुलिस ने वापस भेजा

बांग्लादेश पुलिस ने मछली पकड़ने की नौकाओं के जरिए मलेशिया ले जाए जा रहे 115 रोहिंग्या शरणार्थियों को रोक दिया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
इस दौरान कोई संदिग्ध तस्कर हिरासत में नहीं लिया गया। म्यामां और बांग्लादेश की सीमा के निकट कुतुपालोंग शिविर के रोहिंग्या समूह की नौकाएं बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही थीं लेकिन उन्हें बीच में ही रोक लिया गया। 

बांग्लादेशी पुलिस अधिकारी अनवर हुसैन ने कहा, ‘हमने 50 पुरुषों, 39 महिलाओं और 26 बच्चों को बचाया। हम किसी तस्कर को नहीं पकड़ सके।’ अधिकारी ने बताया कि मलेशिया जाने की कोशिश कर रहे इन लोगों को उनके शिविर वापस ले जाया गया ।

Back to top button