मर्दों से नफरत करती हैं सपना चौधरी, ये 10 ऐसे चौकाने वाले खुलासे जानकर हिल जायेंगे आप

सपना चौधरी बिग बॉस 11 से बाहर हो चुकी हैं। वहीं शो के दौरान पता चला कि वे मर्दों से नफरत करती हैं, पढ़ें सपना की निजी जिंदगी के 10 ऐसे राज, जिन्हें जानता नहीं कोई।

सपना चौधरी बिग बॉस 11 से बाहर हो चुकी हैं। वहीं शो के दौरान पता चला कि वे मर्दों से नफरत करती हैं, पढ़ें सपना की निजी जिंदगी के 10 ऐसे राज, जिन्हें जानता नहीं कोई।

सपना चौधरी का असली नाम सुष्मिता सेन था। 1995 में सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स बनी थीं, तो उनकी बुआ ने सपना का यह नाम रख दिया। लेकिन उनके मां-बाप ने स्कूल में उनका नाम सपना चौधरी लिखवा दिया, तब से वे इसी नाम के साथ जीने लगीं।
सपना चौधरी पुलिस अफसर बनना चाहती थीं, लेकिन घर को संभालने की जिम्मेवारी में उन्होंने अपने इस सपने का गला घोंट दिया। सपना के घर में उनका एक छोटा भाई, बड़ी बहन और मम्मी हैं। बहन शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं।
सपना खुद कहती हैं कि मैं शादी-वादी नहीं करना चाहती। मेरा फोकस पैसों पर है। हार्ट अटैक से पापा की मौत हो गई थी, उस वक्त घर की हालत ऐसी थी कि घर गिरवी रखना पड़ा, लेकिन अब वो उनका अपना हो गया है।
सपना ने इसकी वजह भी बताई। सपना ने कहा कि मैं रात में शो करके आती थी और सुबह स्कूल जाती थी। इसलिए स्कूल में सोती थी। टीचर भी मुझसे कहते थे कि सो जाओ क्योंकि उन्हें पता होता था कि मैं शो करके आई हूं।’