ममता बोली- पीएम मोदी से नहीं शाह के दौरे से लगता है डर…!
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की गिनती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधियों में होती है। लेकिन अब मोदी के प्रति ममता के रुख में नरमी आई है। हालांकि ममता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रवैये से अब भी नाखुश हैं।
रूस के सैनिकों ने आतंकियों के काट दिए सिर, पुतिन बोले- हम आतंकियों के साथ ऐसा ही करते है
ममता ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के विकास मॉडल से कोई समस्या नहीं, लेकिन अमित शाह जिस तरह तानाशाही दिखा रहे हैं वो घोर आपत्तिजनक है। उन्होंने देश में लोकतांत्रिक और आपसी सद्भाव का माहौल बिगाड़ने के लिए शाह को जिम्मेदार ठहराया। ममता ने कहा कि वे प्रधानमंत्री को क्यों दोषी नहीं मानतीं, लेकिन अमित शाह जिस तरह काम कर रहे हैं, उससे सभी डरे हुए हैं।
बड़ा ट्रेन हादसा: मुजफ्फर नगर में कलिंग उत्कल एक्प्रेस पटरी से उतरी, कई लोगों के मरने की आशंका
ममता ने इस तथ्य को भी स्वीकार किया कि मोदी की गरीबी नीति गरीबों को ऊपर उठाने में सहायक है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ममता मोदी के नेतृत्व को धीरे-धीरे स्वीकार करने लगी हैं। देर सबेर वह अमित शाह को भी स्वीकार करने लगे तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।