उर्जित पटेल से मिलीं ममता बनर्जी, बताई नोटबंदी से परेशानी

नई दिल्ली :नोटबंदी के विरोध के बीच भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने आज यहां राज्य सरकार के सचिवालय भवन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। इस मुलाकात में ममता ने पटेल को नोटबंदी से आम लोगों की परेशानी तथा इसके प्रबंध में ‘राज्यों के बीच राजनीतिक भेदभाव’ को लेकर अपनी चिंताओं से अवगत कराया। बैठक के बाद पटेल ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुलाकात अच्छी रही।’ इससे पहले पटेल ने आज यहां केंद्रीय बैंक के कार्यालय पर RBI के केंद्रीय निदेशक मंडल की बैठक में भाग लिया।
इस दौरान ममता की पार्टी TMC और विपक्षी मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वहां RBI के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। ममता से जब इस मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं पटेल के साथ मुलाकात से संतुष्ट हूं। मैंने नोटबंदी से देश के आम लोगों को हो रही भारी असुविधा का मामला उठाया।’ उन्होंने पटेल को सीधी बात करने वाला व्यक्ति बताया। ममता ने कहा – ‘RBI एक बड़ी संस्था है। हम उसका सम्मान करते हैं। इसका राजनीतिक दुरुपयोग नहीं होना चाहिए।’
ममता ने RBI गवर्नर पटेल को संबोधित एक पत्र भी दिया, जिसमें कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक एक स्वायत्त निकाय है। इसका एक महान इतिहास है। यह देश में बैंक नोट जारी करता है। ममता ने पटेल से राज्यों को नए नोट आवंटित करने के स्वरूप की पारदर्शिता की भावना के साथ जानकारी देने को भी कहा है।





