ममता ने अपनी रैली में BJP पर बोला हमला कहा- भाजपा हटाओ, देश बचाओ

BJP trying to foil Sunday's rally: Mamata; FIR against Ghosh
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी हर साल की तरह इस बार भी कोलकाता के धर्मतल्ला इलाके में पार्टी की ओर से आयोजित शहीद रैली को संबोधित करेंगी। ममता इस रैली से ईवीएम को छोड़ कर बैलट पेपर की ओर लौटने की मांग उठाएंगी। तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि रैली चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के सुझाए तरीकों पर होगी। रैली में प्रशांत भी मौजूद रहेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज

वहीं ममता बनर्जी ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वह रविवार को शहीद दिवस के मौके पर आयोजित होने वाली रैली को विफल करने की कोशिश कर रही है।  कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस की रैली को विफल बनाने और धमकी देने के आरोप में टीएमसी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

वहीं ममता बनर्जी ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वह रविवार को शहीद दिवस के मौके पर आयोजित होने वाली रैली को विफल करने की कोशिश कर रही है।  कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस की रैली को विफल बनाने और धमकी देने के आरोप में टीएमसी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button