मनोज तिवारी के काफिले पर हमले करने वालों के खिलाफ एक्शन

डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के अरियांव ब्रह्म स्थान के पास शनिवार रात दिल्ली के सांसद सह फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी के रोड शो पर हमला हुआ था। इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी। भाजपा के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी के साथ उस समय एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह भी मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार, रोड शो जब अरियांव ब्रह्म बाबा के समीप पहुंचा, तभी वहां मौजूद कुछ युवकों ने “लालू यादव ज़िंदाबाद” और “नीतीश कुमार मुर्दाबाद” के नारे लगाने शुरू कर दिए। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। विरोध कर रहे युवकों ने रोड शो पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इस दौरान भगदड़ मच गई और मनोज तिवारी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकल गए।

हमले के बाद सांसद मनोज तिवारी ने बक्सर एसपी शुभम आर्य और निर्वाचन आयोग से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रतिनिध्युक्त दंडाधिकारी धनजी सिंह के बयान पर कृष्णाब्रह्म थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि इस मामले में 25 से 30 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें 11 नामजद और अन्य अज्ञात शामिल हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं: सोनू कुमार, सुमन कुमार, गोरख यादव, रोहित कुमार, अरुण यादव और मुकेश यादव।

थानाध्यक्ष के अनुसार, शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। अन्य नामजद आरोपियों में सोनू यादव, उमेश यादव, भुअर यादव, नीतेश यादव, रोहित यादव और निरज यादव के नाम सामने आए हैं। सभी आरोपी अरियांव दक्षिण टोला, थाना कृष्णाब्रह्म के निवासी बताए जा रहे हैं।

घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मनोज तिवारी को सुरक्षा प्रदान की। वहीं, सांसद ने ट्वीट कर अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी दी और चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक नवंबर को रोड शो के उपरांत ही मामला दर्ज कर लिया गया था। इस समय गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों से पूछताछ जारी है और बाकी की तलाश में पुलिस टीमें सक्रिय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button