अभिषेक को ऐसे देखकर बिग बी को आई अपने नाना जी की याद, शेयर की तस्वीर

दो साल के गैप के बाद अभिषेक बच्चन फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। ‘मनमर्जियां’ जूनियर बच्चन की कमबैक फिल्म है जिसमें वह विकी कौशल और तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे। फिल्म में अभिषेक बच्चन का लुक सामने आया है जिसमें वह पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं। उन्हें इस रूप में देखकर अमिताभ बच्चन को अपने नाना जी खजान सिंह सूरी की याद आ गई।
अमिताभ बच्चन ने अपने नाना जी खजान सिंह सूरी, अपनी और बेटे अभिषेक बच्चन की पगड़ी पहने तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है-
T 2750 – GENERATIONS .. my Nana Khazan Singh Suri ; me in film ATHWS ; and Abhishek in film #Manmarziyaan pic.twitter.com/YBU2jT1yCd
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 21, 2018
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन की ‘मनमर्जियां’ के सेट पर ली गई यह तस्वीर ट्वीट करते लिखा था कि उनकी मां तेजी कौर सूरी, नाना खजान सिंह सूरी और नानी अमर कौर को अभिषेक पर गर्व होगा।
अभिषेक बच्चन से पहले फिल्म में तापसी पन्नू का लुक सामने आया था। तापसी इस तस्वीर में पंजाबी कुड़ी के लुक में नजर आ रही हैं। तापसी पन्नू ने खुद फिल्म के सेट से जुड़ी कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पैरों में जूती, हाथों में चूड़ा और सलवार कमीज में मुस्कुराती हुई इस फोटो में शानदार नजर आ रही हैं।
बड़े पर्दे पर अभिषेक पहली बार सरदार बने नजर आएंगे। इससे पहले अक्षय कुमार, अजय देवगन और अर्जुन कपूर सरदार बन कर लोगों का दिल जीत चुके हैं। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि अभिषेक अपने इस किरदार से दर्शकों को प्रभावित कर पाते हैं कि नहीं। उनकी फिल्म ‘मनमर्जियां’ की शूटिंग जारी है और यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी।