मध्य प्रदेश: किसानों के खातों में कल आएंगी फसल बीमा की राशि

औबेदुल्लागंज में आयोजित ब्रह्मा परियोजना कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख, स्वदेशी को बढ़ावा और किसानों के हितों की रक्षा को लेकर केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में न केवल आतंकवाद का खात्मा हुआ है बल्कि देश को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जा रहा है।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को औबेदुल्लागंज में ब्रह्मा परियोजना (बीईएमएल रेल हब फॉर मैन्युफैक्चरिंग) के शिलान्यास पर आयोजित कार्यक्रम में आतंकवाद, स्वदेशी और किसानों के हितों पर केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को मजबूत करने के लिए स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया है। उन्होंने जनता से संकल्प लेने का आग्रह किया कि “हम भारत में बनी चीज ही खरीदेंगे, स्वदेशी को अपनाएंगे और इसे जनजागरण आंदोलन का रूप दें। गांव में स्वदेशी का अभियान चलाए, स्कूलों में चलाए। उन्होंने कहा कि गणेश उत्सव, स्वतंत्रता दिवस और दीपावली जैसे पर्व भी स्वदेशी मंत्र के साथ मनाए जाएं, यही सच्चा देशभक्ति का परिचायक होगा।
उन्होंने कहा कि पहलगाम में निर्दोष नागरिकों को आतंकियों ने धर्म पूछकर मारा गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया था कि आतंकियों का दूसरी दुनिया तक पीछा कर सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर” के तहत सैकड़ों आतंकी सरगनाओं को मार गिराया गया, जबकि किसी निर्दोष नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाया गया। इसके बावजूद पाकिस्तान की सेना ने हरकत की, जिसके बाद हमारी सेना ने दो दिन में उनको घुटनों पर ला दिया और भारत ने उसके बाद ऑपरेशन स्थगित किया।
किसी तीसरे देश के कहने पर नहीं। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि हमारी सेना ने पहलगाम में शामिल आतंकियों को कश्मीर में खोजकर सीधे सिर में गोली मारी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 1800 करोड़ रुपये के निवेश वाली रेल कोच फैक्ट्री की सौगात लेकर आए हैं, जो क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने क्षेत्र को “आईडियल लोकसभा क्षेत्र” बनाने का संकल्प भी दोहराया।
कल आएंगी किसानों के खातों में फसल बीमा की राशि
शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया है कि किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं होगा। “यदि किसी देश के लिए बाजार खोल दिया और वहां से सस्ता अनाज आ गया तो हमारे किसानों का क्या होगा?
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी कीमत पर किसानों के हित सुरक्षित रखे जाएंगे। उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मध्यप्रदेश के किसानों के खातों में 1,156 करोड़ रुपये और देशभर के किसानों को कुल 3,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री से मांग की कि जिन किसानों के मकान उखड़ गए हैं, उन्हें तत्काल राहत और पट्टे दिए जाएं, ताकि वे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले सकें।