मदद के लिए आगे आए पंजाबी गायक, गुरदास मान से लेकर सतिंदर सरताज ने किया सहायता का ऐलान

पंजाबी गायकों का किसानी आंदोलन में खासा योगदान था, जिनहोंने किसान संयुक्त मोर्चा के साथ मिलकर आंदोलन में हर कदम पर साथ दिया। अब पंजाब में जब कुदरत कहरा बरपा रही है तो पंजाब के गायक मदद के लिए आगे आने शुरू हो गए हैं।

पंजाब में बाढ़ से हाल बेहाल है। इस बीच पंजाबी गायकों ने पंजाबियों के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश शुरू कर मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं।

गायक गुरदास मान ने बाढ़ प्रभावितों के लिए 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है। गुरदास मान पंजाबियों के आईकॉन है। वहीं सतिंदर सरताज ने अमृतसर के अजनाला में 500 परिवारों के लिए एक महीने का राशन भेजा। दिल लै गई कुड़ी गुजरात की, गाने से शोहरत पाने वाले पंजाबी गायक जसबीर जस्सी खुद जमीनी स्तर पर उतरकर मदद कर रहे हैं। उन्होंने एक संपर्क नंबर जारी किया, जिससे प्रभावित क्षेत्र से जरूरतों की जानकारी मिलने पर राहत सामग्री पहुंचाने में उनकी टीम सक्षम हो सके।

गुरु रंधावा ने स्थापित किया रिलीफ फंड
गायक गुरु रंधावा ने एक रिलीफ फंड स्थापित किया और सोशल मीडिया पर राहत कैंपों की जानकारी साझा की। करण औजला ने एनजीओ को एक मोटर बोट दान की, जिसकी मदद से राहत कार्यकर्ता अजनाला, फाजिल्का क्षेत्रों तक पहुंच कर राहत सामग्री वितरित कर सके। गिप्पी ग्रेवाल ने पशु चारे के ट्रक भेजे।

बब्बू मान ने अपने शो का पैसा पंजाब बाढ़ राहत में देने का ऐलान किया है। वहीं रंजीत बावा ने अपने टूर के शो की आय को पंजाब बाढ़ राहत के लिए दान में देने का एलान किया। पंजाबी गायक जस बाजवा राहत कार्यों में शामिल रहे और विशेष रूप से पशुओं के चारे की आवश्यकता पर जोर दिया। बब्बू मान के कनाडा में काफी शो होने जा रहे हैं। उनहोंने कहा है कि वह इन तमाम शो का पैसा राहत के लिए देंगे।

सतिंदर सरताज की फाउंडेशन फिरोजपुर और फाजिल्का में कार्यरत है और उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों को सहायता में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है। दलजीत दोसांझ ने भी मदद की घोषणा की है। उनकी टीम माझा इलाके में सक्रिय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button