मतदाता जागरुकता के लिए मटका दौड़ का आयोजन

मतदाता जागरुकता के लिए मटका दौड़ का आयोजन हुआ है। प्रतिभागी महिलाओं ने अपने-अपने मटका की विशेष साज-सज्जा की थी। जिसको अधिकारियों ने भूरि-भूरि सराहा। यह आयोजन जिला स्टेडियम में हुआ। जिसका शुभारंभ दोनों विधानसभा के प्रेक्षकों सहित जिलाधिकारी ने किया। चित्रकूट विधानसभा प्रेक्षक कृष्ण कुमार ने कहा कि यह समाज के उत्प्रेरक का कार्य है। इन कार्यों के होने से जागरूकता गांव की जनता तक पहुंचती है जो आने वाले मतदान के दिन दिखेगी और इस जनपद में एक मिशाल कायम होगी। हम भी बूथों का निरीक्षण कर मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर रहे हैं। मानिकपुर प्रेक्षक वसारत सलीम ने कहा कि 23 फरवरी को हौसला और उत्साह के साथ सभी लोग मतदान अवश्य करें। इस मटका दौड़ व साज सज्जा के लिए विशेष तौर से उन महिलाओं को बधाई है जिन्होंने इस उत्सव में भाग लिया। हम भी निरीक्षण में देखते हैं कि मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता है। जो मतदान के दिन दिखाई देगा और जनपद का मतदान प्रतिशत अच्छा जायेगा।जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम बहुत दिन से चल रहे हैं और आगे भी चलते रहेंगे। मटका दौड़ व साज सज्जा की प्रतियोगिता में जिन महिलाओं ने भाग लिया है उन्हें बहुत बधाई है। इन महिलाओं का उत्साह देखने लायक था जिन्होंने मटके सजाया उसमें मेहनत की। पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ इस कार्यक्रम में काफी महिलाओं ने भाग लिया उनका यह योगदान काफी सराहनीय है वे अपने साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चों को भी लेकर शामिल हुईं। यह उमंग व उत्साह 23 फरवरी को भी दिखना चाहिए। सभी लोग मतदान अवश्य करें। महिलाएं भी मतदान प्रतिशत को बढ़ायें और पुरूषों के प्रतिशत से आगे रहें। इसके पूर्व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने प्रेक्षकों व जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका लालचंद्र सरोज ने आभार व्यक्त किया।

भगनपुर सी सुबिहिती प्रथम

मटका दौड़ में प्राथमिक विद्यालय भगनपुर की रसोइयां सुबिहिती प्रथम, प्राथमिक विद्यालय सेमरिया जगन्नाथवासी की रसोइया सोहनिया देवी द्वितीय व प्राथमिक विद्यालय रामपुर की सहायक अध्यापिका श्रद्धा देवी तृतीय स्थान पर रही। वहीं मटका साज सज्जा में संध्या देवी प्रथम, अमरावती द्वितीय व शिखा चैाहान तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें प्रेक्षकों व जिलाधिकारी ने स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया।

Back to top button