मगरमच्छ के चंगुल में फंसा अजगर, आखिरी सांस तक लड़ा और फिर जो हुआ…

वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी के किनारे अजगर और मगरमच्छ आमने-सामने हैं। मगरमच्छ ने अपने जबड़ों में अजगर को कसकर पकड़ रखा है, जबकि अजगर पूरी ताकत लगाकर खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रहा है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी की भी धड़कनें तेज हो जाएं। इसमें जंगल के दो खतरनाक शिकारी अजगर और मगरमच्छ आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। ये भिड़ंत किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगती, क्योंकि दोनों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। ये पूरा मामला दक्षिण अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क का बताया जा रहा है, जहां ये मौत और जिंदगी की जंग कैमरे में कैद हो गई। आइए जानते हैं कि वीडियो में क्या दिखाया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी के किनारे अजगर और मगरमच्छ आमने-सामने हैं। मगरमच्छ ने अपने जबड़ों में अजगर को कसकर पकड़ रखा है, जबकि अजगर पूरी ताकत लगाकर खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रहा है। अजगर बार-बार अपने शरीर को लपेटकर पलटवार करता है, लेकिन मगरमच्छ भी किसी हालत में उसे छोड़ने को तैयार नहीं। दोनों की ताकत और संघर्ष को देखकर किसी की भी रूह कांप जाए।
मगरमच्छ ने अजगर को दबोचा
वैसे तो अजगर खुद भी जंगल का बड़ा शिकारी माना जाता है, लेकिन इस बार वो शिकारी नहीं, शिकार बन गया था। मगरमच्छ ने उसे पानी के किनारे दबोच लिया। अजगर का शरीर धीरे-धीरे हिलना बंद हो रहा था, लेकिन उसने आखिरी दम तक हार नहीं मानी। वह अपनी पूरी ताकत से खुद को छुड़ाने की कोशिश करता रहा। इस लड़ाई के दौरान मगरमच्छ की पकड़ इतनी मजबूत थी कि अजगर के शरीर पर साफ निशान तक दिखने लगे।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
यह नजारा देखने वाले बेनी साल्जर और जूलियन गीर्ट्स नाम के पर्यटकों ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया। दोनों वहीं सफारी पर निकले थे, जब उन्होंने इस रोमांचक मंजर को देखा। उन्होंने बताया कि उन्होंने इससे पहले ऐसा खतरनाक और दिल दहला देने वाला दृश्य कभी नहीं देखा था। दोनों ही जानवरों की ताकत, जिद और जिंदा रहने की कोशिश ने उन्हें हैरान कर दिया।नइस वीडियो को बाद में लेटेस्ट साइटिंग्स’ नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया, जहां इसे अब तक 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग लगातार इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने लिखा, “ये तो असली जंगल की जंग है।” तो किसी ने कहा, “अजगर की हिम्मत वाकई काबिले तारीफ है, उसने आखिर तक कोशिश की।” वहीं कुछ यूजर्स ने इसे “जंगल का रियल थ्रिलर” बताया। कई लोगों ने वीडियो देखकर चेतावनी भी दी कि जंगली इलाकों में ऐसे जानवरों से दूरी बनाकर ही रहना चाहिए क्योंकि उनकी एक चाल इंसान की जान ले सकती है।





