मकर संक्रांति 2020: इस शुभ मुहूर्त में स्नान-दान सबसे ज्यादा होगा फायदेमंद
मकर संक्रांति के दिन स्नान और दान का कई गुना फल मिलता है. इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी को पड़ रही है. मकर संक्रांति पर भगवान सूर्य की विशेष पूजा-आराधना से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस दिन किए जाते हैं कुछ विशेष प्रयोग करने से जीवन में खुशियां आती है.
मकर संक्रांति पर स्नान और दान का क्या है शुभ मुहूर्त
मकर संक्रांति 15 जनवरी दिन बुधवार को प्रात: 7 बजकर 19 मिनट बजे से आरंभ होगी. ज्योतिष के अनुसार, यह बहुत ही शुभ समय माना जाता है. समस्त शुभ कार्यों की शुरुआत इस संक्रांति के पश्चात ही होती है. मकर संक्रांति स्नान के लिए सुबह 7 बजकर 19 मिनट से 9 बजकर 3 मिनट तक का समय सर्वश्रेष्ठ रहेगा.
मकर संक्रांति- 15 जनवरी 2020
संक्रांति काल – 07:19 बजे (15 जनवरी 2020)
पुण्यकाल – 07:19 से 17:42 बजे तक
महापुण्य काल – 07:19 से 09:03 बजे तक
संक्रांति स्नान – प्रात:काल, 15 जनवरी 2020
क्या होती है संक्रांति?
सूर्य का किसी राशी विशेष पर भ्रमण करना संक्रांति कहलाता है. सूर्य हर माह में राशी का परिवर्तन करता है. वर्ष की बारह संक्रांतियों में से दो संक्रांतियां सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती हैं. मकर संक्रांति और कर्क संक्रांति. सूर्य जब मकर राशी में जाता है तब मकर संक्रांति होती है. मकर संक्रांति से अग्नि तत्त्व की शुरुआत होती है और कर्क संक्रांति से जल तत्त्व की.
मकर संक्रांति क्यों है खास?