मकर संक्रांति पर क्या करें और क्या नहीं? रखें इन बातों का ध्यान

हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने का प्रतीक है। साल 2026 में 14 जनवरी को मुख्य रूप से स्नान-दान का महापर्व मनाया जाएगा। ऐसी मान्यता है कि इस दिन किए गए कामों का फल अक्षय होता है। शास्त्रों में इस विशेष दिन के लिए कुछ कड़े नियम बनाए गए हैं।

अगर आप भी इस दिन (Makar Sankranti 2026) का पूरा लाभ पाना चाहते हैं, तो जानें कि आपको क्या करना चाहिए और किन कामों से बचना चाहिए? जो इस प्रकार हैं –

मकर संक्रांति पर क्या करें? (Makar Sankranti 2026 Do’s)
पवित्र स्नान – मकर संक्रांति के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर पवित्र नदी या घर पर ही गंगाजल मिलाकर स्नान करें। इससे तन और मन की शुद्धि होती है।
सूर्य उपासना – स्नान के बाद तांबे के लोटे में जल, लाल फूल, अक्षत और काले तिल डालकर ‘ॐ सूर्याय नमः’ मंत्र का जाप करते हुए सूर्य देव को अर्घ्य दें।
तिल का प्रयोग – इस दिन तिल का सेवन और तिल के पानी से स्नान करना बहुत शुभ होता है। यह शनि दोषों को शांत करता है और जीवन में शुभता लाता है।
खिचड़ी का दान और सेवन – उड़द की दाल और चावल की खिचड़ी बनाकर भगवान को भोग लगाएं और गरीबों में दान करें। खुद भी इसका सेवन करें।
गौ सेवा – इस दिन गाय को हरा चारा व गुड़-तिल खिलाने से सौभाग्य बढ़ता है।

मकर संक्रांति पर क्या न करें? (Makar Sankranti 2026 Don’ts)
देर तक न सोएं – इस दिन सूर्य देव की पूजा का महत्व है, इसलिए इस मौके पर सूर्योदय के बाद तक सोए रहना आपके ‘पुण्य’ को कम कर सकता है।
तामसिक भोजन से दूरी – संक्रांति के दिन मांस, मदिरा, लहसुन और प्याज जैसे तामसिक चीजों का सेवन बिल्कुल न करें। शुद्ध शाकाहारी और सात्विक भोजन ही लें।
क्रोध और अपशब्द – यह पर्व मिलन और मिठास का है। ऐसे में इस दिन किसी का अपमान न करें, न ही घर में झगड़ा करें। साथ ही बुरा बोलने से बचें।
प्रकृति को नुकसान – शास्त्रों के अनुसार, संक्रांति के दिन पेड़ों की कटाई नहीं करनी चाहिए।
बिना स्नान भोजन – मकर संक्रांति पर स्नान और दान से पहले कुछ भी खाना-पीना वर्जित माना गया है।

सूर्य पूजन (Makar Sankranti 2026 Puja Mantra)
ॐ घृणिः सूर्याय नमः।।
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ।।
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकरः।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button