मंदसौर में आज होगा ‘कृषि उद्योग समागम 2025’ का भव्य आयोजन, सीएम मोहन करेंगे शुभारंभ

एक दिवसीय समागम किसानों, उद्यमियों, निर्यातकों और कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञों के लिए नवीन अवसरों और विचारों का मंच बनेगा। देश के अग्रणी कृषि और उद्यानिकी विशेषज्ञ, किसानों को आधुनिक तकनीकों, स्मार्ट खेती, प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन जैसे विषयों पर मार्गदर्शन देंगे।
कृषि और उद्यानिकी के क्षेत्र में नवाचार, तकनीकी प्रगति और किसान कल्याण को समर्पित ‘कृषि उद्योग समागम-2025’ का आयोजन 3 मई को मंदसौर में होने जा रहा है। इस महत्त्वपूर्ण आयोजन का शुभारंभ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। यह एक दिवसीय समागम किसानों, उद्यमियों, निर्यातकों और कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञों के लिए नवीन अवसरों और विचारों का मंच बनेगा। देश के अग्रणी कृषि और उद्यानिकी विशेषज्ञ, किसानों को आधुनिक तकनीकों, स्मार्ट खेती, प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन जैसे विषयों पर मार्गदर्शन देंगे।
AI आधारित यंत्र, पॉवर स्प्रेयर का प्रदर्शन
समागम स्थल पर अत्याधुनिक कृषि उपकरणों और नवाचारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें ड्रोन, AI आधारित यंत्र, पॉवर स्प्रेयर, माइक्रो सिंचाई प्रणाली, जैविक-नैनो फर्टिलाइज़र, पॉलीहाउस, बायो-फ्लॉक्स, केज कल्चर मॉडल, दुग्ध व हर्बल उत्पादों जैसे अनेक नवाचारों का सजीव प्रदर्शन होगा। प्रतिभागी किसानों को जैविक और प्राकृतिक खेती की उन्नत तकनीकों का लाइव डेमो देखने का अवसर मिलेगा, जिससे वे स्थायी और लाभकारी खेती के तौर-तरीकों से परिचित हो सकेंगे। एफपीओ, कृषि आधारित उद्योगों और निर्यातकों के लिए एक विशेष संवाद सत्र आयोजित होगा, जिसमें वैश्विक बाजारों तक पहुंच और प्रसंस्करण तकनीकों पर चर्चा की जाएगी।
राज्य स्तरीय स्टॉल और विभागीय सहभागिता
कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य, कृषि अभियांत्रिकी, एमएसएमई सहित 8 विभागों के 80 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉलों के माध्यम से किसानों को योजनाओं, तकनीकी जानकारियों और नवाचारों से अवगत कराया जाएगा।
स्थानीय नवाचारों की झलक
मंदसौर जिले में किसानों द्वारा किए गए उल्लेखनीय नवाचारों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का विशेष प्रदर्शन समागम का प्रमुख आकर्षण रहेगा। कृषकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ मौके पर पंजीयन की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किसानों को हितलाभ भी प्रदान करेंगे।
यह कार्यक्रम भी होंगे
महर्षि सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण (चंदवासा)- सीएम राइज स्कूल योजना के अंतर्गत 33.14 करोड़ की लागत से निर्मित महर्षि सांदीपनि विद्यालय भवन का उद्घाटन किया जाएगा।
400 करोड़ के निर्माण कार्यों का शुभारंभ (दुधाखेड़ी)- मुख्यमंत्री द्वारा दुधाखेड़ी में विभिन्न निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जाएगा।
विशेषज्ञों के व्याख्यान- कृषि व उद्यानिकी के 15 अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा व्यावहारिक सत्रों में किसानों को प्रशिक्षण और सलाह दी जाएगी।