मंत्री शाह का भाषण जिन्होंने रूबरू सुना, उसकी गवाही लेगी अब पुलिस

कर्नल सौफिया को मानपुर के जिस आयोजन में मंत्री विजय शाह ने आतंकवादियों की बहन बताया था। अब उस आयोजन में शामिल लोगों को पुलिस गवाह बनाएगी, ताकि उनकी गवाही पुलिस जांच में शामिल की जा सके। पुलिस आयोजन में शामिल लोगों की सूची बना रही है।
अभी पुलिस के पास वही फुटेज है, जो सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर चले थे। पुलिस जांच के बाद ही कोर्ट द्वारा बताए गई धाराएं जोड़ेगी। अफसरों को यह पता चला कि यह आयोजन किसी राजनीतिक दल ने नहीं आयोजित किया था। राजभवन की एक अधिकारी आदिवासी क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन कराती है। मानपुर का आयोजन भी उनके माध्यम से हुआ था।
इस आयोजन में मंत्री विजय शाह और विधायक उषा ठाकुर को आमंत्रित किया गया था। मंत्री शाह के बयान पर मीडिया से चर्चा में विधायक ठाकुर ने कहा कि जो होना था वो हो गया। सभी लोग जानते है कि मंशा किसी की भी इस प्रकार की नहीं हो सकती है। कई बार भाषण के दौरान जुबान फिसल जाती है। और भ्रांति बन जाती है। उन्होंने कहा कि अच्छा वक्ता बनने के लिए ट्रेनिंग होना चाहिए और हर साल व विषयावार होना चाहिए।
नहीं बढ़ाई धाराएं
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दर्ज किए गए प्रकरण के कंटेंट पर आपत्ति जताई थी और तय निर्देश के अनुसार एफआईआर दर्ज करने को कहा था, लेकिन अफसरों ने अभी धाराएं नहीं बढ़ाई। उन्होंने कहा कि उसे विवेचना डायरी में दर्ज किया जाएगा,क्योकि एक बार जो एफआईआर दर्ज होती है। वह साफ्टवेयर में फ्रीज हो जाती है। उसमें बदलाव संभव नहीं हो सकता है।