‘भौकाल’ एक्टर Abhimanyu Singh के घर पर चोरी का मामला सुलझा

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अभिमन्यु सिंह (Abhimanyu Singh) के घर पर हुई करोड़ों की चोरी से हर कोई हैरान रह गया था। हाल ही में अभिनेता की मां ने मुंबई पुलिस से अपने घर में हुई चोरी का केस दर्ज कराया था और अब आखिरकार मुंबई पुलिस ने यह मामला सुलझा लिया है।
हुआ यूं कि हाल ही में भौकाल अभिनेता अभिमन्यु सिंह के लोखंडवाला में स्थित उनके घर से करोड़ों रुपये की चोरी हुई थी। चोरी 29 दिसंबर 2025 की रात को हुई थी। बताया जा रहा था कि अभिनेता के घर से चोर करोड़ों का सामान उड़ा ले गए थे। शख्स बाथरूम की खिड़की से घर में घुसा था और अलमारी में रखी पूरी तिजोरी को लेकर फरार हो गया था। तिजोरी में कीमती सोने, चांदी और हीरे के गहने और काफी कैश रखा हुआ था।
गिरफ्तार हुआ चोरी करने वाला शख्स
मुंबई के ओशिवारा पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद ही जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी और अब इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिससे अभिनेता की संपत्ति को रिकवर कर लिया गया है। पीटीआई के मुताबिक, दो दिनों तक इलाके में कड़ी निगरानी रखने और जाल बिछाने के बाद आरोपी को 3 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार हुआ शख्स 40 साल का है और पहले भी ऐसी वारदात को अंजाम दे चुका है।
रिकवर हुई एक्टर की संपत्ति
पूछताछ के दौरान आरोपी ने कथित तौर पर पुलिस को बताया है कि चोरी के कुछ गहने एक ज्वेलर के पास रखे थे, जबकि बाकी सामान उसके घर पर छिपाकर रखा था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने 1.37 करोड़ रुपये का चोरी का सामान बरामद किया है।
अभिमन्यु सिंह का वर्क फ्रंट
अभिमन्यु सिंह बॉलीवुड और ओटीटी के मशहूर अभिनेता हैं जो अपनी खलनायिकी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने गुलाल, रक्त चरित्र, थलाइवा और एल2 एम्पुरान जैसी फिल्मों में काम किया है। वह भौकाल और खाकी जैसी सीरीज का भी हिस्सा रह चुके हैं।





