भोपाल में शिक्षक सम्मान समारोह आज,14 शिक्षकों को राज्य स्तरीय सम्मान, 2 को राष्ट्रीय पुरस्कार

शिक्षक दिवस पर राजधानी भोपाल में प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह होगा। इसमें राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव श्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। इसी मौके पर प्रदेश के 55 लाख विद्यार्थियों के बैंक खातों में शाला गणवेश के लिए 330 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किए जाएंगे।

शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर भोपाल में प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव श्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। साथ ही, प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले 55 लाख विद्यार्थियों के बैंक खातों में शाला गणवेश की 330 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से जमा की जाएगी। कार्यक्रम शुक्रवार सुबह 10:30 बजे आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी के सभागार में होगा। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह, जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग और पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर भी मौजूद रहेंगी।

सम्मानित होने वाले शिक्षक
शिक्षक दिवस पर सम्मानित शिक्षकों में प्राथमिक, माध्यमिक श्रेणी के 8 और उच्चतर माध्यमिक श्रेणी के 6 शिक्षक शामिल हैं। गत वर्ष 2024 में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कृत शिक्षकों को 25 हजार रुपये की सम्मान निधि, शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। जिन प्राथमिक शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा, उनमें शासकीय प्राथमिक शाला बिसोनिया, गुना के जितेंद्र शर्मा, शासकीय उ.मा.वि. क्रमांक-2, शाजापुर के दिलीप जायसवाल, ई.पी.ई.एस., भाटीवाड़ा, सिवनी के दिलीप कटरे, शासकीय प्राथमिक विद्यालय, बसिया, दमोह के श्रीकांत कुर्मी, शासकीय उ.मा.वि., रुस्तमपुर, खंडवा की माध्यमिक शिक्षक श्रद्धा गुप्ता, शासकीय माध्यमिक विद्यालय, सतौआ, दमोह के मोहन सिंह गौंड, शासकीय माध्यमिक शाला, चंदेसरा, उज्जैन के अपूर्व शर्मा और शासकीय माध्यमिक शाला, उबालाद, अलीराजपुर के उच्च श्रेणी शिक्षक श्री धनराज वाणी शामिल हैं। ये चयनित शिक्षक कक्षा-1 से 8 की कक्षाओं में विद्यार्थियों को पढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।

कक्षा-9 से 12 में चयनित शिक्षक
राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिये कक्षा-9 से 12 में पढ़ाने वाले चयनित शिक्षकों में माध्यमिक शिक्षक शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि., बाग, जिला धार की राधा शर्मा, शासकीय उ.मा.वि., मेडिकल कॉलेज, जबलपुर के डॉ. नरेंद्र कुमार उरमलिया, शासकीय उ.मा. संभागीय ज्ञानोदय विद्यालय, तिलीवार्ड, सागर के महेन्द्र कुमार लोधी, शासकीय उ.मा.वि., जावरा, रतलाम की उच्च माध्यमिक शिक्षक विनीता ओझा और माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल, पांदा, जिला राजगढ़ डॉ. सरिता शर्मा को सम्मानित किया जाएगा।

राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों का भी होगा सम्मान
वर्ष 2024 में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार पाने वाले दमोह के माधव प्रसाद पटेल और मंदसौर की सुनीता गोधा को भी राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इन्हें शॉल-श्रीफल, स्मृति चिन्ह और 5 हजार रुपये की सम्मान निधि प्रदान की जाएगी।

जिला स्तर पर भी होंगे समारोह
राज्य स्तरीय आयोजन के साथ ही प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भी शिक्षक सम्मान समारोह होंगे। इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक शामिल होंगे तथा जिलों में चयनित श्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button