भोपाल में आज सीएम यादव प्रदान करेंगे स्वच्छता सम्मान

नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा मंगलवार को रवीन्द्र भवन हंसध्वनि सभागार में 5वां राज्य स्तरीय स्वच्छता समग्र समारोह एवं कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 1 बजे समारोह में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नगरीय निकायों को स्वच्छता सम्मान प्रदान करेंगे। समारोह में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी भी उपस्थित रहेंगी। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास संकेत भोंडवे ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्वच्छता पखवाड़ा पर आधारित विशेष फिल्म और स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के डिजिटल पोस्टर का लोकार्पण भी किया जाएगा। कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय दुबे द्वारा स्वच्छ भारत मिशन और शहरी विकास के रोडमैप की रूपरेखा प्रस्तुत की जाएगी।

कार्यशाला में विषय और सत्र
कार्यशाला सुबह 9 बजे से समानान्तर सत्रों के रूप में शुरू होगी। आयुक्त संकेत भोंडवे का प्रारंभिक उद्बोधन लीगेसी वेस्ट,वायु गुणवत्ता और शहरी स्वच्छता की चुनौतियों पर होगा। मुख्य सत्रा में – नर्मदा बेसिन और धार्मिक पर्यटन स्थलों में स्वच्छता व कचरा प्रबंधन: महापौर उज्जैन मुकेश टटवाल, महापौर जबलपुर जगत बहादुर सिंह, एमडी पर्यटन विकास निगम इलैया राजा और डायरेक्टर डीपी सिंह सत्र में शामिल होंगे। लीगेसी अपशिष्ट की स्थिति एवं चुनौती: महापौर इंदौर पुष्यमित्र भार्गव, छिंदवाड़ा महापौर विक्रम सिंह अहाके, ग्वालियर महापौर शोभा सिकरवार और संबंधित आयुक्तगण सत्र में शामिल होंगे। शहरों की कार्य योजना, सफाई, सौंदर्यीकरण और छोटे शहरों में विकास: महापौर भोपाल श्रीमती मालती राय, आयुक्त उज्जैन अभिलाष मिश्रा, आयुक्त भोपाल संस्कृति जैन, आयुक्त सागर राजकुमार खत्री सत्र में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button