भोपाल के ‘लव जिहाद’ का नेटवर्क कोलकाता-बिहार तक, सीएम बोले- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

राजधानी भोपाल की छात्राओं के शोषण का जाल प्रदेश के अलावा कोलकत्ता-बिहार तक फैला है। ड्रग्स, ब्लैकमेलिंग और दरिंदगी के इस मामले में अन्य राज्यों के भी कनेक्शन का खुलासा हो सकता है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मामले में पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक प्रतिष्ठित कॉलेज से सामने आई छात्राओं के शोषण और ब्लैकमेलिंग की सनसनीखेज घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस गंभीर मामले में अब तक छह से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि कई फरार हैं। मामले की जड़ें न सिर्फ भोपाल तक सीमित हैं, बल्कि इसका नेटवर्क मध्य प्रदेश के पन्ना, बैतूल, इंदौर शहर के अलावा कोलकाता और बिहार तक फैला हुआ है।
इस गंभीर मामले पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने भोपाल में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेश के शिक्षण संस्थान किसी भी हालत में अपराध स्थल नहीं बनने चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश भर में शिक्षण संस्थाओं पर नजर रखी जाए। उन्होंने भोपाल में कुछ युवकों द्वारा स्कूल, कॉलेज की कुछ छात्राओं से दुर्व्यवहार और अपराध से संबंधित घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिक्षण परिसरों अथवा इनके नजदीक कोई भी अवैधानिक गतिविधियां न हों, सतत् रूप से नजर रखी जाए। आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाए। दोषियों को बिल्कुल न छोड़ें।
मल्टी-स्टेट नेटवर्क की जांच में जुटी SIT
विशेष जांच टीम (SIT) ने अब तक पन्ना से दो और भोपाल से फरहान सहित कई आरोपियों को हिरासत में लिया है। फरार चल रहे कोलकाता निवासी अबरार और बिहार निवासी नबील की तलाश के लिए पुलिस टीमें रवाना हो चुकी हैं। मामले में आरोपियों द्वारा लड़कियों को दूसरे अजनबी युवकों के कमरों में भेजने की बात भी सामने आई है, जिससे मानव तस्करी और देह व्यापार जैसे बड़े संगठित अपराध की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
डांस क्लास और साइड इनकम के बहाने, नशा और ब्लैकमेलिंग के जरिए शोषण
मुख्य आरोपी फरहान और उसके साथी साहिल, शाजी उर्फ शमशुद्दीन और अन्य युवकों पर आरोप है कि वे कॉलेज की छात्राओं को डांस क्लास और साइड इनकम का झांसा देकर फांसते थे। लड़कियों से दोस्ती कर पहले उनके साथ दुष्कर्म करते और फिर वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि कई युवतियों को जानबूझकर नशे का आदी बनाया गया ताकि उन्हें मानसिक रूप से कमजोर कर गिरोह के नियंत्रण में लाया जा सके।
शहर बदलने पर भी पीछा नहीं छोड़ा, इंदौर तक पहुंचा मास्टरमाइंड
इस गैंग की शिकार बनी एक छात्रा ने जब अपनी छोटी बहन को इंदौर भेजा ताकि वह इस गिरोह से बच सके, तब भी आरोपी फरहान वहां तक पहुंच गया और वहीं उसे भी अपने जाल में फंसा लिया। पुलिस को मिले एक वीडियो में फरहान एक साथ तीन कॉलेज छात्राओं के साथ दुष्कर्म करता दिख रहा है। एक अन्य वीडियो में वह एक युवती को सिगरेट से जलाता हुआ पाया गया है। यह सभी छात्राएं हिंदू हैं।
मानवाधिकार और महिला आयोग ने भी लिया संज्ञान
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने भोपाल पुलिस से रिपोर्ट तलब की है और आयोग की टीम जल्द ही भोपाल पहुंचेगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले पर गंभीरता से विचार करते हुए कार्रवाई के संकेत दिए हैं।