भू-माफियाओं का आतंक, पिता-पुत्र की बेरहमी से पिटाई

सहरसा जिले के चिड़ैया थाना क्षेत्र में कोसी तटबंध के भीतर जमीन पर कब्जा करने आए भू-माफियाओं ने विरोध करने पर 74 वर्षीय बालदेव पौद्दार और उनके 42 वर्षीय बेटे माधव पोद्दार की बेरहमी से पिटाई कर दी।

सहरसा जिले के चिड़ैया थाना क्षेत्र में कोसी तटबंध के भीतर दबंगों का कहर सामने आया है। जमीन पर कब्जा करने पहुंचे भू-माफियाओं ने विरोध करने पर एक बुजुर्ग पिता और उसके पुत्र की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। इस सनसनीखेज घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

मामला बिहार के सहरसा जिले के चिड़ैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बभन टोली का है। जानकारी के अनुसार, 74 वर्षीय बालदेव पौद्दार ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे खगड़िया जिले का कुख्यात भू-माफिया वशिष्ठ सिंह उर्फ वशिष्ठ महतो अपने बेटे और अन्य सहयोगियों के साथ उनकी करीब दो एकड़ जमीन पर जबरन कब्जा करने पहुंचा। आरोपियों ने लाठी-डंडों के बल पर जमीन पर पिलर गाड़कर चारदीवारी निर्माण शुरू कर दिया।

जब इसकी जानकारी बालदेव पौद्दार, उनके 42 वर्षीय बेटे माधव पोद्दार और घर की महिलाओं को मिली, तो वे विरोध करने मौके पर पहुंचे। विरोध होते ही भू-माफिया और उसके बेटे ने आपा खो दिया और लाठियों से हमला कर दिया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक बुजुर्ग बालदेव पौद्दार और उनके बेटे माधव पोद्दार को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट रहा है। हमलावरों ने दोनों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा, जिससे पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए पड़ोसी जिले खगड़िया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पीड़ित पक्ष ने चिड़ैया थाना और सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर जिले में भू-माफियाओं के बढ़ते हौसले और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button