हफ्ते भर में ये 3 चीजें देंगी आपको दमकती और खिलखिलाती त्वचा

मौसम बदलते ही अगर आपकी स्किन भी काली पड़ जाती है तो बिना परेशान हुए इन 3 चीजों से दोस्ती कर लीजिए। यकीन मानिए आपके ये दोस्त आपकी सारी टेंशन झटपट दूर कर देंगे।
नींबू
नींबू का रस गुलाब जल में मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे के काले धब्बे साफ होते हैं। इतना ही नहीं इस उपाय को करने से चेहरे का गोरापन बढ़ने के साथ उसमें चमक भी आती है।