भूलकर भी ना करें ऐसे लिंक पर क्लिक वरना…खाली हो जाएगा बैंक खाता

साइबर अपराधियों ने आगरा के महापौर नवीन जैन के भाई की कंपनी पीएनसी इंफ्राटेक में नौकरी लगवाने के नाम पर युवाओं से ठगी कर ली। गूगल पर दर्ज कंपनी के दफ्तर का नंबर बदल दिया। कॉल करने वाले युवकों को एचआर मैनेजर बताकर उनके मोबाइल पर लिंक भेजा और खाते की जानकारी ले ली।

इसके बाद साइबर अपराधियों ने खातों से रकम निकाल ली। चार लोगों की शिकायत मिलने पर शुक्रवार को कंपनी के एचआर मैनेजर और सुरक्षा अधिकारी ने एसएसपी बबलू कुमार को तहरीर दी। मामले की जांच साइबर क्राइम सेल को सौंपी गई है।

सुल्तानपुर के थाना अखंडनगर निवासी मोहम्मद परवेज ने पीएनसी कंपनी में नौकरी के लिए गूगल पर कंपनी का नंबर सर्च किया था। इसमें एक मोबाइल नंबर आया, जिस पर उन्होंने कॉल किया। कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को कंपनी का एचआर मैनेजर बताया।

खाते से कट गए पांच हजार रुपये

उसने नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। फॉर्म भरवाने के नाम पर परवेज से पांच रुपये जमा करने के लिए कहा। इसके लिए उनके मोबाइल पर एक लिंक भेज दिया। लिंक पर क्लिक करने पर वेब पेज खुल गया। इसमें परवेज ने अपने खाते और एटीएम कार्ड की जानकारी भर दी। इस पर उनके खाते से पांच हजार रुपये कट गए।

पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड का कॉरपोरेट ऑफिस सिविल लाइंस में है। यह महापौर नवीन जैन के भाई की कंपनी है। ठगी का पता चलने पर परवेज ने छह नवंबर को कंपनी के ऑफिस में शिकायत की। कंपनी के सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौधरी और एडमिन व एचआर मैनेजर अमित उपाध्याय ने शुक्रवार को एसएसपी से शिकायत की है।

एचआर मैनेजर अमित उपाध्याय ने बताया कि चार युवकों ने शिकायत की थी। लेकिन, लिखित शिकायत एक ने ही की है। इस पर जांच कराई जा रही है। कंपनी का नंबर बदलकर घटना को अंजाम दिया गया है। गूगल से गलत नंबर भी हटवाया जाएगा।

कई युवकों के ठगी का शिकार होने की आशंका
पीएनसी कंपनी में चार युवकों ने शिकायत की थी। इनमें से मोहम्मद परवेज ने लिखित शिकायत की। लेकिन, आशंका जताई जा रही है कि कई और युवक ठगी का शिकार हुए हैं। कंपनी ने गूगल पर अपने कार्यालय का लैंड लाइन नंबर दे रखा था। साइबर अपराधियों ने इसी नंबर को बदल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button