बीमार किशोरी पर भूत बाधा का चक्कर होने के झांसे में लेकर अधेड़ तांत्रिक ने दुष्कर्म किया। अधेड़ किशोरी के घर पर झाड़-फूंक करने गया था। पिता खेतों की तरफ गया घर पर किशोरी व उसकी मां थी। झाड़-फूंक के दौरान अधेड़ ने किशोरी की मां को कमरे के बाहर निकाल दिया था। अधेड़ के चंगुल से निकली किशोरी की चीख-पुकार पर पहुंचे पड़ोसियों ने भागने का प्रयास कर रहे आरोपी को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित पिता ने कोतवाली में दुष्कर्म की तहरीर दी है।
हरदोई मल्लावां कोतवाली क्षेत्र किशोरी (16) करीब एक महीना से बीमार है। परिजनों ने उसक ा कस्बा के चिकित्सकों से इलाज कराया। पर उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। परिजन काफी परेशान थे। लगभग दस दिन पहले मोहल्ला नसरत नगर निवासी अधेड़ (45) जो झाड़-फूंक करता है। किशोरी के परिजनों से मिला था। अधेड़ किशोरी के परिजनों की पहचान का है। पीड़ित मां-बाप ने किशोरी के लंबे समय से बीमार होने की बात कही। अधेड़ ने भूत बाधा होने की बात कही और झाड़-फूंक कर किशोरी को इससे निजात दिलाने का झांसा दिया।
अधेड़ के झांसे में आए मां-बाप उसे घर ले गए और किशोरी की झाड़-फूं क कराई। अधेड़ ने झाड़-फूं क में कुछ दिन का समय लगने की बात कही। इसके चलते करीब दस दिन से वह रोजाना किशोरी के घर पहुंचकर झाड़-फूं क कर रहा था। मंगलवार को करीब 11 बजे अधेड़ किशोरी के घर पहुंचा। इस दौरान घर पर मां और बेटी थी। पिता खेतों की तरफ गया था। वह किशोरी को कमरे में ले गया और झाड़-फूं क करने लगा। इस दौरान किशोरी की मां भी कमरे के अंदर थी।
कुछ देर झाड़ फू क करने के बाद अधेड़ ने किशोरी की मां को कमरे के बाहर जाने को कहा और बाहर से कुंडी लगाने की बात कही। झांसे में आई मां कमरे के बाहर निकली और कुंडी बंद कर दी। करीब आधा घंटा बाद किशोरी ने चीख-पुकार मचाते हुए दरवाजा खोलने को कहा। दरवाजा खुलते ही किशोरी बदहवास हालत में बाहर निकली और मां रोते हुए बताया कि अधेड़ ने झाड़ फूक से उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ बुरा काम किया है।
किशोरी की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी भी पहुंच गए। भागने का प्रयास कर रहे अधेड़ को पड़ोसियों ने दबोच लिया। पड़ोसियों की सूचना पर यूपी-100 पुलिस पहुंची। पीड़ित से पूछताछ के बाद पुलिसकर्मी अधेड़ को कोतवाली ले गई। कोतवाल आरपी सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। बुधवार को किशोरी का मेडिकल कराया जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।