भीषण आग: बहादुरगढ़ की दुकान में बड़ा हादसा, छत पर सो रहे दुकान मालिक ने ऐसे बचाई जान

बहादुरगढ के मेन बाजार स्थित एक दुकान में बीती देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी दुकान और ऊपर मकान में मौजूद सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान तेज धमाका भी हुआ, जिससे आसपास के लोग सहम गए। सिलेंडर फटने की चर्चा है। आग के बीच फंसे दुकान मालिक को भी छत से कूदाकर बचाया गया।
घटना रात करीब ढाई बजे की है। दरअसल रत्न गोपाल और उसका भाई हरीश मेन बाजार में पुरानी सब्जी मंडी के नजदीक मोडर्न जनरल स्टोर नाम से दुकान को चलाते हैं। हरीश दयानंद नगर में रहते हैं जबकि रत्न गोपाल दुकान के ऊपर अकेले ही रहते हैं। रात को आग लगने के बाद धुआं फैलने पर ऊपरी तल पर सो रहे रत्न गोपाल की आंख खुली, लेकिन नीचे निकलना मुश्किल हो गया और वह फंस गए। उन्होंने छोटे भाई हरीश को फोन पर सूचना दी। आनन फानन में हरीश व अन्य लोग मौके पर पहुंचे और शटर खोलने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। बाद में रत्न गोपाल को छत से कूदाकर सुरक्षित बाहर निकाला गया।सूचना पाकर दमकल विभाग की चार गाडियां मौके पर पहुंचीं। इससे पहले भवन में रखा सिलेंडर भी फट गया।
धमाके से आसपास का इलाका दहशत में आ गया। संकरी गलियों और लटकते बिजली तारों की वजह से दमकल गाडियों को मौके तक पहुंचने में भारी दिक्कत आई। दमकल विभाग की चारों गाडियां पूरी रात आग बुझाने में जुटी रहीं। पानी लाने के लिए दर्जनभर से अधिक चक्कर लगाए। सुबह करीब सात बजे आग पर नियंत्रण पाया जा सका, लेकिन धुआं फिर भी उठता ही रहा। आग से दुकान और उसमें रखा सामान पूरी तरह जल गया। भवन को भी नुकसान पहुंचा है। दमकल विभाग ने शोर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है। हालांकि, असल कारण जांच के बाद ही सामने आएंगे।