भीम आर्मी चीफ रावण को हाईकोर्ट से मिली जमानत


बुधवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के अध्यक्ष दीपक बौद्ध के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने दलितों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने तथा दोषियों को सख्त सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति के नाम चार सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को सौंपा था। जिसमें बिहार के जिला खगड़िया थाना मोरकाही ग्राम समसिया के दलितों के 70 घर जलाने वाले दबंगों पर कठोर कार्रवाई किए जाने तथा पीड़ितों को आर्थिक मुआवजा दिए जाने के आदेश पारित करने, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर खेतलपुर भांसाली गांव में दलितों महिला से मारपीट करने वाले दबंगों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई किए जाने, शब्बीरपुर के प्रधान शिवकुमार व सोनू पर यूपी सरकार द्वारा नाजायज रूप से की जा रही रासुका की कार्रवाई को रोके जाने के आदेश पारित करने तथा जिला कारागार में बंद भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद को बेहतर उपचार मुहैया कराने की मांग की गई थी। प्रदर्शन करने वालों में सुभाष, कमल खन्ना, सुनीत कुमार, अनमोल, रामेश्वर कुमार, तुषार, आशुतोष, किरणपाल और कैलाश आदि शामिल रहे थे।