भारत में iPhone का दूसरा प्लांट तैयार

आईफोन को लेकर भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। भारत में आईफोन बनाने का दूसरा प्लांट भी तैयार हो चुका है। ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन इसी साल जून के महीने से भारत में बने आईफोन की शिपमेंट शुरू कर सकती है।

कर्नाटक के वाणिज्य एंव उद्योग मंत्री एमबी पाटिल ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु के देवनहल्ली में बना फॉक्सकॉन का नया प्लांट लगभग तैयार है। जून की शुरुआत में आईफोन की कमर्शियल सप्लाई शुरू हो सकती है।

300 एकड़ जमीन पर बना नया प्लांट
बता दें कि ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर आईफोन बनाती है। वहीं, फॉक्सकॉन ने आईफोन की मैन्यूफैक्चरिंग के लिए देवनहल्ली के सूचना प्रौद्योगिरी निवेश क्षेत्र (ITIR) में 300 एकड़ जमीन पर अपना नया प्लांट स्थापित किया है।

कर्नाटक के मंत्री ने किया एलान
एमबी पाटिल का कहना है कि एप्पल के सीईओ टिम कुक ने ज्यादातर आईफोन भारत में बनाने का फैसला किया है। यहां तक कि अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश आईफोन भारत में ही बनेंगें। एमबी पाटिल के अनुसार, कर्नाटक पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रहा है और एक कन्नण व्यक्ति के रूप में यह मेरे लिए गर्व की बात है।

कर्नाटक के मंत्री एमबी पाटिल ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा-
फॉक्सकॉन का यह कदम न सिर्फ मैन्यूफैक्चरिंग में मील का पत्थर साबित होगा बल्कि इससे रणनीतिक बदलाव भी देखने को मिलेगा। भारत जल्द ही आईफोन के उत्पादन का केंद्र बन जाएगा। इससे वैश्विक विनिर्माण क्षेत्र में कर्नाटक की स्थिति मजबूत होगी और भारत में विदेशी निवेश के रास्ते खुलेंगे।

एप्पल ने ठुकराई ट्रंप की मांग
एप्पल ने आगे भी भारत में निवेश करने का आश्वासन दिया है। बता दें कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल को भारत की बजाए अमेरिका में प्लांट लगाने का सुझाव दिया था। हालांकि, एप्पल ने इससे साफ इनकार कर दिया है। एप्पल का कहना है कि वो आगे भी भारत में निवेश करता रहेगा।

Back to top button