भारत में Apple के AirPods के उत्पादन में बाधा, चीन की चाल से हो रहा नुकसान?

एप्पल के आईफोन और उससे जुड़े अन्य प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn India) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों ने जानकारी दी कि रेयर अर्थ एलिमेंट्स की कमी के चलते फॉक्सकॉन के तेलंगाना यूनिट में एप्पल एयरपॉड्स (AirPods Production delay) का उत्पादन बाधित हुआ है। पूरी कहानी चीन से जुड़ी है। क्योंकि चीन ने अप्रैल में रेयर अर्थ एलिमेंट्स के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था।

इस मामले को लेकर एप्पल के वेंडर फॉक्सकॉन का कहना है कि उत्पादन बाधित नहीं हुआ है। इसमें थोड़ी कमी आई थी लेकिन अब यह सुचारू रूप से चालू है। फॉक्सकॉन इंटरकनेक्ट टेक्नोलॉजी (FIT) का कारखाना हैदराबाद से लगभग 45 किलोमीटर दूर कोंगरा कलां में स्थित है। यहां पर एयरपॉड्स बनाए जाते हैं। चीन के बाहर AirPods का उत्पादन फैलाने के लिए अप्रैल 2023 में इसका हैदराबाद की यूनिट में शुरू किया गया था।

ईयरबड्स में इन रेयर अर्थ एलिमेंट्स का होता है इस्तेमाल
ईयरबड्स में नियोडिमियम और डिस्प्रोसियम सहित अन्य रेयर अर्थ एलिमेंट्स (Rare Earth Elements) का इस्तेमाल किया जाता है। चुंबक के रूप में इस्तेमाल होने वाला नियोडिमियम चीन और अन्य जगहों पर खनन किया जाता है। यहीं से इसका निर्यात भारत में किया जाता है। हालांकि, निर्यात पर प्रतिबंध लगने के बाद कहानी बदल गई है।

सूत्रों ने बताया कि फॉक्सकॉन ने आपूर्ति में आई समस्या का मामला तेलंगाना सरकार के सामने उठाया है। इसे लेकर तेलंगाना सरकार ने उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (DPIIT) के समक्ष यह मामला उठाया।

फॉक्सकॉन और टाटा फॉक्सकॉन Apple के प्रमुख आपूर्तिकर्ता
भारत में, एप्पल के प्रमुख आपूर्तिकर्ता में फॉक्सकॉन और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स हैं। फॉक्सकॉन दुनिया भर में एप्पल की सबसे बड़ी अनुबंध निर्माता कंपनी है। रिपोर्ट्स के अनुसार अगर कोई समस्या न आई तो 45 से 50 दिनों में डिस्प्रोसियम की आपूर्ती कराई जाएगी।

एक अन्य उद्योग अधिकारी ने कहा, “फॉक्सकॉन एयरपॉड्स प्लांट में उत्पादन में कुछ मंदी जरूर आई थी, लेकिन अब इसमें सुधार दिख रहा है। एलिमेंट्स की आपूर्ति श्रृंखला थोड़ी लंबी है, लेकिन कंपनी अब स्थिति को संभाल रही है।”

चीन के रेयर अर्थ एलिमेंट्स के एक्सपोर्ट पर बैन का असर
चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ धमकियों के जवाब में अप्रैल के शुरू में मध्यम और भारी रेयर अर्थ एलिमेंट्स की सात कैटेगरियां – समारियम, गैडोलीनियम, टेरबियम, डिस्प्रोसियम, ल्यूटियम, स्कैंडियम और यिट्रियम से संबंधित वस्तुओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था।

चीन ने 300 इंजीनियरों को बुलाकर दिया था झटका
इससे पहले चीन ने आईफोन के प्रोडक्शन में लगे 300 चीनी इंजीनियरों को वापस बुलाकर भारत को झटका देने की कोशिश की थी। लेकिन हिंदुस्तान पर इसका कोई असर नहीं पड़ा था। भारत में आईफोन के प्रोडक्शन पर असर न पड़ते देख चीन बौखलाया हुआ है। वह जानबूझकर भारत के खिलाफ साजिश में लगा हुआ है। हालांकि, हिंदुस्तान इसकी तोड़ भी निकाल लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button