भारत में APPLE कंपनी का यह आईफोन सबसे पहले लांच होगा

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पकड़ को और अधिक मजबूत करने एक उद्देश्य से टेक्नोलॉजी के दग्गज एप्प ने आईफोन एसई के नए रूप को भारत में पेश करने की तैयारी कर रही है. इस ने एसई आईफोन के सबसे पहले भारतीय बाजार में लांच किया जायेगा. यह स्मार्टफोन अगले साल की शुरुवात में सप्लाई होने लगेगा.
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: शिक्षा हुई शर्मसार बेटी को कॉलेज में नंगा कर घुमाया और खींचीं तस्वीरें, बाप ने कहा- दोनों मिल कर वहीं दे देंगे जान
एक रिपोर्ट की माने तो कंपनी का यह नया आईफोन लेन का सबसे कारण भारत में अपनों कंपनी के शेयर को पांच गुना करना है. सूत्रों की माने तो कंपनी अपनी प्रोडक्टिवटी बढ़ाने के लिए कर्नाटक गवर्मेन्ट से बात कर रही है. जसिके चलते आने वाले पांच सालो में कंपनी अपनी उत्पादों को तीन गुना बड़ा सकेगी.