भारत में 4 सितंबर को लॉन्च होगा Tecno Pova Slim 5G

Tecno Pova Slim 5G अगले हफ्ते इंडिया में लॉन्च होने जा रहा है और Flipkart पर बने एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज ने पहले ही इस अपकमिंग फोन के कई डिटेल्स सामने ला दिए हैं। लिस्टिंग में फोन का स्लिम डिजाइन दिखाया गया है और कुछ मेजर फीचर्स को टीज किया गया है। Tecno Pova Slim 5G कंपनी के इन-हाउस वॉयस असिस्टेंट Ella से लैस होगा और इसमें AI फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ LED फ्लैश भी दिया गया है। Tecno Pova Slim 5G का लॉन्च इंडिया में Pova 7 5G और Pova 7 Pro 5G के दो महीने बाद होने जा रहा है।

Tecno Pova Slim 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Tecno Pova Slim 5G भारत में 4 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। इसमें कैमरा मॉड्यूल के चारों तरफ LED लाइट्स लगी होंगी। हॉरिजोन्टल तरीके से लगे पिल-शेप कैमरा आइलैंड में दो कैमरा सेंसर और एक LED फ्लैशलाइट नजर आती है। इस हैंडसेट में मौजूद Ella असिस्टेंट इंडियन लैंग्वेज जैसे हिंदी, मराठी और तमिल सपोर्ट करता है और इसमें कई AI-पावर्ड फीचर्स जैसे AI राइटिंग असिस्टेंट और सर्किल टू सर्च भी दिए गए हैं।

Flipkart लिस्टिंग में Tecno Pova Slim 5G को व्हाइट कलर ऑप्शन में दिखाया गया है। इसमें कर्व्ड डिस्प्ले के साथ सिमेट्रिकल बेजल्स हैं। स्क्रीन में सेंटर-अलाइन होल-पंच कटआउट दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद है।

Tecno Pova Slim 5G को ऐसी कनेक्टिविटी ऑफर करने वाला बताया गया है जो लो या नो-सिग्नल एरिया में भी काम करती है। ये नो नेटवर्क कम्युनिकेशन सपोर्ट करता है और इसमें VoWi-Fi डुअल पास, 5G++ के साथ 5G कैरियर एग्रीगेशन और 5G हाई बैंडविड्थ ऑप्टिमाइजेशन जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।

ये अपकमिंग हैंडसेट भारत में Pova 7 Pro और Pova 7 5G के लॉन्च के दो महीने बाद आने वाला है और ये Pova Curve 5G के बाद लॉन्च होगा, जिसे मई में पेश किया गया था। Pova Curve 5G में MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर दिया गया है। ये 64MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है और इसमें 5,500mAh की बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। इसमें 7.45mm का स्लिम प्रोफाइल है और ये IP64 रेटिंग के साथ आता है जो इसे डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट बनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button