भारत में ये 10 जगहें बना सकते हैं आपके खास पलों को बेहतरीन

अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है और हनीमून के लिए आप देश से बाहर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो जरा फिर सोचिए। आप भारत में ही रह कर अपने इन पलों को खास बना सकते हैं। अपने साथी के साथ कुछ हसीन लम्हे बिता सकते हैं। ये सभी जगह शांतिपूर्ण हैं और सुंदरता से भी भरपूर हैं। ये सभी जगहें खास सुविधाओं से सुसज्जित हैं और आपके हर पल को खास बनाने के लिए यहां ऐशो-आराम की हर सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। इनमें से कुछ जगह तो इतनी असाधारण है कि इनकी गिनती विश्व के कुछ अहम स्थानों में होती है।
ताज लेक पैलेस, उदयपुर- 1743 में महाराजा जगत सिंह द्वारा बनवाए गये इस महल की सुंदरता इतनी अलग है कि इसका बता पाना आसान नहीं है। पिछोला झील के बीच बने इस महल को देखने देश और विदेशों से रोज ही न जाने कितने पर्यटक आते हैं। इस महल को अब एक आलीशान होटल का रूप दे दिया गया है। यहां वर्ल्ड क्लास की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं।